कोरोना से जंग में अग्रसर आँगनवाड़ी कर्मी, कर रही असाधारण ड्यूटी

मध्यप्रदेश के इटारसी नगर में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम प्रशासन के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कर रही कार्य।
कोरोना से जंग में अग्रसर आँगनवाड़ी कर्मी, कर रही असाधारण ड्यूटी
कोरोना से जंग में अग्रसर आँगनवाड़ी कर्मी, कर रही असाधारण ड्यूटीSyed Dabeer Hussain -RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम प्रशासन के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है। इसके चलते ही होशंगाबाद जिले के इटारसी नगर में आँगनवाड़ी कोरोना योद्धा कन्टेंमेंट एरिया में न केवल सर्वे का कार्य कर रही हैं बल्कि दवाओं के वितरण, सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क पहनने, हाथों की सफाई आदि की समझाईश भी दे रही हैं।

आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना वायरस से संक्रमित परिवारों तथा आसपास निवासरत परिवारों का प्रारंभिक सर्वेक्षण कराया गया, जिसमें यह जानकारी संग्रहित की गई जो व्यक्ति संक्रमित हुए है उनके द्वारा विगत 15 दिनों में किन-किन लोगों से सम्पर्क किया गया है। इसके अतिरिक्त आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वे में 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों और 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के स्वास्थ्य संबंधी तकलीफों की जानकारी भी एकत्रित की गई।

इसके साथ ही सिवनी जिले में भी आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका गाँव में घर-घर पहुँचकर जन-जागृति और सर्वे कार्य में लगी हुई है। साथ ही वे अपना मूल कार्य बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के घर पहुँचकर पोषण आहार का वितरण भी कर रही है। इस दौरान वे ग्रामीणों को बार-बार साबुन से हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने, अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की सलाह दे रही हैं। आँगनवाड़ी कार्यकर्ता बच्चों से गृह भेंटकर उनकी आवश्यक देखभाल करने का परामर्श उनके माता-पिता को देती हैं।

दूसरी ओर बहुत सी आँगनवाड़ी कार्यकर्ता संक्रमण से बचाने के लिए स्व-प्रेरणा से स्वयं मास्क बनाकर ग्रामीणों को बाँट रही हैं। इस आपातकालीन स्थिति में आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी व्यक्तिगत एवं पारिवारिक आवश्यकताओं को दरकिनार करते हुए महती भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com