राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में महासंकट के बीच हाल ही में बड़े हादसे की खबर सामने आई है, बता दें, कि आज गंगा दशहरा है। यह पर्व ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की दशमी को गंगा दशहरा मनाया जाता है। इस दिन गंगा नदी में स्नान-ध्यान करने से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिलती है। मिली जानकारी के मुताबिक होशंगाबाद में गंगा दशहरा पर मां नर्मदा नदी के घाट पर हुआ बड़ा हादसा।
नदी में डूबे एक परिवार के 5 लोग
मध्यप्रदेश के होशंगाबाद से हादसे का तत्काल मामला सामने आया है, मिली जानकारी के अनुसार होशंगाबाद में गंगा दशहरा पर नर्मदा नहाने के लिए पहुंचे एक ही परिवार के 5 लोग डूबे गए हैं एक ही परिवार के पांच लोगों के डूबने की सूचना से वहां खलवली मच गई है। पानी में डूब रहे परिवार के सदस्यों के दो लोगों को किसी तरह बचाया जा सका जबकि 3 लापता हैं उन तीन की भी तलाश जारी है।
2 लोगों को बचाया, फिलहाल 3 लापता
इस दौरान पुलिस प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से शुरू रेसक्यू शुरू किया और तालाब में डूब रहे परिवार के सदस्यों के तीन की तलाश है। रेस्क्यू टीम लापता तीन सदस्यों को खोजने में जुटी है। वही मिली जानकारी के अनुसार एक महिला गंभीर घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।