Hoshangabad : मुम्बई बन रहा होशंगाबाद, देर रात एसपी आफिस के पास फायरिंग, एक घायल

होशंगाबाद, मध्यप्रदेश : पुलिस ने दो अपराधियों को दबोच लिया लेकिन एक आरोपी अभी भी फरार है। शहर की शांत फिजा में ज़हर घोल रहे अपराधियो के पास से ऑटोमेटिक पिस्टल जैसे हथियार कहां से आ रहे हैं?
पुलिस ने जब्त की ऑटोमेटिक पिस्टल
पुलिस ने जब्त की ऑटोमेटिक पिस्टलराज एक्सप्रेस, संवाददाता
Published on
Updated on
2 min read

होशंगाबाद, मध्यप्रदेश। इन दिनों शहर में मुंबई की तर्ज पर अपराध होने लगे है। जिसके कारण डर दहशत का बोलबाला है। बदमाशो के बुलंद हौंसलों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात को एसपी ऑफिस से चंद कदमो की दूरी पर बदमाशों ने एक युवक पर ऑटोमेटिक पिस्टल से फायर कर दिया। हालांकि पुलिस ने दो अपराधियों को दबोच लिया लेकिन एक आरोपी अभी भी फरार है। घटना में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है।

पुलिस ने बताया कि ठेकेदार आकाश पांडे अपने साथी सागर तिवारी के साथ अपनी कार उठाने एसपी ऑफिस चौराहा पर रुका था। उसके कार से उतरते ही आरोपी शरद मांझी, उदय ठाकुर, तरूण पटेल मोटर साईकल से आये और मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान आरोपी उदय ठाकुर ने कमर में से ऑटोमेटिक पिस्टल निकाली और आकाश को गोली मार दी। गोली आकाश के पेट के करीब से निकली । फरियादी की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली में आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी अभी फरार है। उसे तलाश करने पुलिस टीम लगातर प्रयास कर रही है।

एक आरोपी के पास भी मिली पिस्टल

बताया जाता है घटना में शामिलएक अन्य आरोपी शरद के पास से पुलिस को एक पिस्टल मिली है लेकिन जिस पिस्टल से फरियादी पर फायर किया गया था, वह नहीं मिली है, उसे तलाश किया जा रहा है। रविवार सुबह पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुची। यहां से तलाश करने के बाद फायर किए गए कारतूस का खोका पुलिस को मिला है। इसे जप्त कर जांच की जा रही है। शहर की शांत फिजा में जगह घोल रहे अपराधियों के पास से ऑटोमेटिक पिस्टल जैसे हथियार कहां से आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि अवैध हथियारों का कारोबार कुछ इलाकों में किया जा रहा है। यहां से अपराधियो को आसानी से हथियार मिल रहे हैं।

रेत कारोबार से जुड़े तार

एसपी ऑफिस चोरहे पर हुए इस गोलीकांड के तार भी रेत कारोबार से जुड़े हैं। फरियादी जो कहानी बता रहा है उसके मुताबिक वह रेत ठेकेदार कंपनी की फ्लाइंग स्कवार्ड में कार्यरत था। आरोपी उदय गाड़ी मालिकों से अड़ीबाजी करता था। इसका फरियादी ने विरोध किया तभी से वह रंजिश वश जानलेवा हमला करने घूम रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com