हाइलाइट्स :
मध्यप्रदेश में एक के बाद एक हादसे
धार, खरगोन और नरसिंहपुर में सड़क हादसा
इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौत कई घायल
Accident in MP: एमपी में हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। आज फिर कई जिलों में तेज रफ्तार का कहर बरपा है। मध्यप्रदेश के धार, खरगोन और नरसिंहपुर में हुए भीषण हादसे में दो लोगों की मौत कई घायल हुए है।
धार में हुए हादसे में एक की मौत- दो घायल :
धार में एक ट्रॉले ने ट्रक को टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वही, ट्रक से टक्कर के बाद ट्रॉला रेलिंग तोड़कर नीचे खाई में जा गिरा। ट्रॉले में आग लग गई। ऐसे में समय रहते ड्राइवर-क्लीनर ने ट्रॉले से छलांग लगा दी, जिससे उनकी जान बच गई। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती किया है।
खरगोन में पिकअप ने दो बाइक को मारी टक्कर- एक की मौत, दो घायल
खरगोन जिले में पिकअप वाहन ने 2 बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया है।
नरसिंहपुर में भिड़े दो ट्रक, तीन लोग घायल
नरसिंहपुर जिले में दो ट्रक आपस में टकरा गए। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि, कोहरे के कारण ये हादसा हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
MP में बढ़ते ही जा रहे सड़क हादसे-
मध्यप्रदेश में सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे है, तमाम कोशिशों के बाद भी हादसे रुकने की बजाय तेजी से बढ़ रहे है। दो दिन पहले ही दमोह में तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया था जिससे तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार के शव के चिथड़े उड़ गए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।