Ajay Vishnoi का तंज- "उम्मीद है बाकी प्रदेश की सड़कों पर भी सीएम की जल्द पड़ेगी नजर"

जबलपुर, मध्यप्रदेश: अजय विश्नोई ने सीएम द्वारा भोपाल की सड़कों की चिंता करने पर चुटकी ली है, सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए अजय विश्नोई ने कही ये बात।
Ajay Vishnoi का तंज
Ajay Vishnoi का तंजSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

जबलपुर, मध्यप्रदेश। राजनैतिक जगत में किसी ना किसी मुद्दे को लेकर बवाल मचा रहता है इस बीच ही अब भाजपा नेता अजय विश्नोई (Ajay Vishnoi) ने खराब सड़कों को लेकर तंज कसा है, अजय विश्नोई ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कही ये बात।

अजय विश्नोई ने CM द्वारा सड़कों की चिंता करने पर ली चुटचुकी :

मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता अजय विश्नोई अपनी ही सरकार से नाराज चल रहे हैं और वे इसका प्रमाण अपने बयानों में और ट्वीट के जरिये देते रहते हैं। इस बार अजय विश्नोई ने सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) द्वारा भोपाल की सड़कों की चिंता करने पर चुटकी ली है।

भाजपा नेता अजय विश्नोई का ट्वीट कर लिखा-

पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अजय विश्नोई का ट्वीट कर लिखा है- धन्यभाग भोपाल की सड़कों का जिस पर मुख्यमंत्री जी की नजरें इनायत हो गई। उम्मीद है बाकी प्रदेश की सड़कों पर CM की नज़र जल्द पड़ेगी।

बताते चलें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 20 अगस्त को भोपाल में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अहम बैठक की थी, इसमें भोपाल की सड़कों के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए थे। सड़कों को अविलंब ठीक करने सहित सीएम चौहान ने ये भी कहा है कि प्रदेश की सड़कों की स्थिति खराब नहीं होनी चाहिए। सड़कों को लेकर सीएम के तल्ख तेवर पर उनकी ही पार्टी के जबलपुर से विधायक अजय विश्नोई ने चुटीले अंदाज में प्रतिक्रिया दी है।

कई शहरों की सड़कों का बुरा हाल:

बता दें कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल ही नहीं जबलपुर सहित कई प्रमुख शहरों की सड़कों का बुरा हाल है, जबलपुर में तो हल्की बारिश में ही सड़कें और गड्‌ढों में अंतर कर पाना मुश्किल हो गया है। शहर की बदहाल सड़कों पर विधायक विश्नोई का दर्द छलका, पूर्व मंत्री और पाटन से विधायक अजय विश्नोई ने शहर के इसी दर्द को पोस्ट के माध्यम से साझा किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com