CD पर गजब सियासत
CD पर गजब सियासतSocial Media

CD पर गजब सियासत : डॉ. गोविन्द सिंह के बयान पर गृहमंत्री का तंज- भजन सुनने की उम्र में गजल सुन रहे हैं

वीडी शर्मा के चैलेंज पर डॉ.गोविंद सिंह ने रिएक्ट किया है। उन्होंने वीडी शर्मा को अपने बंगले पर आने का निमंत्रण दिया हैं घर आ जाओ, CD दिखा देंगे। इस पर नरोत्तम मिश्रा ने भी तंज कसा हैं।
Published on

मध्यप्रदेश। प्रदेश में चुनावी साल में अजब गजब बाते हो रही हैं। ठण्ड के बढ़ने से मध्यप्रदेश में अब राजनीति गरमा रही है। चुनावी साल में हनीट्रैप का जिन्न फिर बाहर आ गया है। वीडी शर्मा के चैलेंज पर डॉ. गोविंद सिंह ने रिएक्ट किया है। उन्होंने वीडी शर्मा को अपने बंगले पर आने का निमंत्रण दिया है घर आ जाओ, CD दिखा देंगे। इस पर नरोत्तम मिश्रा ने भी तंज कसा है। बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष ने गृहमंत्री से मुलाकात भी की। इसके कुछ देर बाद ही जबलपुर में वीडी शर्मा ने कहा कि, मैं एक बार फिर कहता हूं कि अगर ऐसी कोई चीज है, तो समाज के सामने लेकर आइए।

वीडी शर्मा के चैलेंज पर दी प्रतिक्रिया :

वीडी शर्मा के चैलेंज पर डॉ. गोविंद सिंह ने रिएक्ट करते हुए कहा- मेरे निवास पर वीडी शर्मा आएंगे, फूल माला पहनाकर स्वागत करूंगा। CD दिखाऊंगा। सिर्फ सार्वजनिक तौर पर CD नहीं दिखाऊंगा। कई CD मेरे पास है। FIR की बात पर बोले कि दम है तो मुझ पर FIR करें। मेरे पास पूरे साक्ष्य हैं। हाईकोर्ट में पेश करूंगा। मैं साधारण पार्टी कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं। मैं राजनीति में रहने के बाद भी कभी झूठ बोलने का आदी नहीं हूं। मैं किसी के चरित्र हनन की बात नहीं कर रहा। जब मेरे ऊपर टिप्पणी की गई, तो इस तरह की बात की। CD में जो चित्र हैं, जो हमें हमारे मित्रों ने दिए हैं, वो उन्हें दिखा दूंगा। ये बात जरूर है कि मेरी औकात नहीं है, लेकिन वीडी शर्मा की औकात है, ऐसी औकात वो बनाए रखें।

गृहमंत्री ने कसा तंज :

नेता प्रतिपक्ष के बयान पर गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा- गोविंद सिंह मेरे मित्र हैं। इस उम्र में ऐसी CD रखे क्यों हैं। देखना भी नहीं चाहिए। भजन की उम्र में गजल की कोशिश नहीं करना चाहिए। आपके पास CD है तो दिखा दो, रखे-रखे खराब हो जाएगी। हमारे प्रदेश अध्यक्ष आपको खुलेआम कह चुके हैं, तो आप इसे रखो नहीं, सार्वजनिक कर दो।

कानून की धज्जियां उड़ाते हुए शर्मा ने बनाया ससुर को वाइस चांसलर :

नेता प्रतिपक्ष ने कहा- राजनीति में 35-40 साल हो गए। मैंने खुद और परिवार के सदस्य के लिए राजनीतिक लाभ नहीं लिया। अगर मैंने कोई लाभ लिया हो, तो वीडी शर्मा महापुरुष हैं, सरकार में बैठे हैं, एक भी दस्तावेज हो तो दिखाएं, जिसमें मैंने कोई लाभ लिया हो। उनकी औकात जरूर है। उन्होंने नियम और कानून की धज्जियां उड़ाते हुए अपने ससुर को वाइस चांसलर नियुक्त कराया। ये उनकी हैसियत और औकात में आता है। अपनी पत्नी को सत्ता का दुरुपयोग कर कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर से भोपाल में डेप्युटेशन पर लाना उनकी औकात है। अपनी सरकार में रहते हुए STF के ADG ने उनके विरुद्ध केस दर्ज कराया था। ये उनकी हैसियत बताता है कि उनके खुद के विरुद्ध उनकी सरकार में ही आरोप लगे हैं। केस दर्ज हुआ है।

इतने हल्केपन की राजनीति कांग्रेस करती होगी :

BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का चैलेंज स्वीकार कर लिया है। नेता प्रतिपक्ष के न्यौते पर वीडी शर्मा ने कहा, इस तरह की बातें एक जिम्मेदार राजनीतिक व्यक्ति द्वारा करना बहुत खराब मानता हूं। वे सदन में नेता प्रतिपक्ष हैं। ये कोई खेल नहीं है कि घर आ जाओ, दिखा देंगे...। किसी भी सामाजिक संगठन और व्यक्ति पर चारित्रिक आरोप लगाना अच्छा नहीं लगता। इतना हल्कापन और इस प्रकार की राजनीति कांग्रेस करती होगी, भाजपा नहीं करती। मैं फिर कहता हूं कि अगर आप जिम्मेदार हैं, अगर आपने ऐसा बोला है, तो समाज के सामने उन चीजों को लेकर आइए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com