Narottam Mishra on Patwari Exam Result
Narottam Mishra on Patwari Exam ResultRE-Bhopal

पर्चियों पर नौकरी देने वाले आधुनिक चयन परीक्षा प्रणाली पर उठा रहे सवाल -गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

Narottam Mishra on Patwari Exam Result: पटवारी परीक्षा परिणामों पर कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है। इस पर मध्यप्रदेश के ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मिडिया ब्रीफिंग के जरिये जवाब दिया है।
Published on

हाइलाइट्स:

  • कांग्रेस द्वारा पटवारी परीक्षा परिणामों को लेकर गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही थी।

  • मध्यप्रदेश के ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मिडिया ब्रीफिंग के जरिये इसका जवाब दिया है।

  • ग्रह मंत्री ने कहा कि, सीएम शिवराज ने एक लाख नौकरी दी और आपसे एक नहीं दी गई यही बात आपको सहन नहीं हो रही है।

Narottam Mishra on Patwari Exam Result: भोपाल। पर्चियों पर नौकरी देने वाले लोग विश्व की आधुनिकतम चयन परीक्षा प्रणाली पर सवाल उठा रहें हैं- यह कहना है गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का। मध्यप्रदेश में पटवारी परीक्षा परिणामों पर कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है। कांग्रेस का कहना है की परीक्षा के परिणाओं में गड़बड़ी हुई है। इसी विषय पर पिछले दिनों कांग्रेस नेता अरुण यादव ने एक ही सेंटर से बहुत से विद्यार्थियों के चयन सवाल खड़े किये थे। कुछ स्टूडेंट्स के हिंदी में किये गए हस्ताक्षर को लेकर भी सवाल किये जा रहे थे। गुरूवार को मध्यप्रदेश के ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पटवारी परीक्षा भर्ती पर मिडिया ब्रीफिंग के जरिये जवाब दिया है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला।

ग्रह मंत्री ने कहा कि, 'ये पर्चियों पर नौकरी देने वाले लोग विश्व की आधुनिकतम चयन परीक्षा प्रणाली पर सवाल उठा रहें हैं और झूठ बोल रहें हैं। नौजवानों के मनोबल को तोड़ रहें हैं। मैं झूठ की श्रंखला आपके सामने लाना चाहता हूँ। ये जो 7 टॉपर हैं इसमें से किसी ने भी एक ही शिफ्ट में परीक्षा नहीं दी। सबने अलग-अलग शिफ्ट में परीक्षा दी है। कमलनाथ जी और अरुण यादव जी एक-एक सवाल और एक-एक जवाब का क्लिक रिकॉर्ड होता है। हर बात रिकॉर्ड में है मांगों तो। क्यों नहीं मांग रहे पूरा रेकॉर्ड। क्योंकि आपका झूठ सामने आ जाएगा।'

हिंदी में नहीं तो क्या इटालियन में दस्तखत होंगे- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

कांग्रेस द्वारा कुछ छात्रों के हिंदी में हस्ताक्षर करने पर भी संदेह व्यक्त किया गया था। इसका जवाब देते हुए गृह मंत्री ने कहा कि, 'कितना शर्मनाक होगा कि इस देश में हिंदी में दस्तखत करने पर कांग्रेस सवाल उठा रही है। कमलनाथ जी सवाल उठा रहें हैं। जवानी लुटियंस में गुजारी, आपकी संस्कृति में इटालियन रंग बस गए हैं। हिन्दुस्तान के मध्यप्रदेश में जहाँ मेडिकल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में हो रही है। वहां हिंदी में नहीं तो क्या इटालियन में दस्तखत होंगे।'

एक ही सेंटर पर 1000 से ज्यादा स्टूडेंट्स के चयन पर गृह मंत्री ने कहा कि, 'इससे बड़ा झूठ क्या होगा कि इस सेंटर से कुल 114 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 31 सेंटर और हैं जिसमें इससे ज्यादा लोग पास हुए हैं। लेकिन उनकी चर्चा नहीं हुई। पता नहीं ग्वालियर से क्या दुश्मनी है। ग्वालियर में कुल 5 प्रतिशत लोग पास हुए हैं। भोपाल में 42 प्रतिशत लेकिन सवाल ग्वालियर पर उठाते हैं।'

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, 'जब आप 15 महीने सरकार में रहे तब देखा लोगों ने ग्वालियर के नौजवान के हितों में आप कुठाराघात कर रहे हो। जो टॉपर हैं उनकी योग्यता पर प्रश्न उठा रहे हो। कमलनाथ जी आपने अपने कार्यकाल में एक भी नौकरी नहीं दी। कांग्रेस के लोगों को प्रेस कॉन्फ्रेंस करना है तो इस बात पर करें की आपके कार्यकाल में कितनी नौकरी मिली तो हम मीर मानेंगे आपको। सीएम शिवराज ने एक लाख नौकरी दी और आपसे एक नहीं दी गई यही बात आपको सहन नहीं हो रही। पूरे प्रदेश का नौजवान देख रहा है आपको। नौजवान एक-एक बात का हिसाब करेगा। एक नौजवान को बेरोज़गारी भत्ता नहीं दिया। ये थी कमलनाथ सरकार।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com