डबरा, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ग्वालियर जिले की सीमा पर स्थित दतिया जिले के बाढ़ प्रभावित चार ग्रामों के 117 परिवारों को 1 करोड़ 17 लाख 34 हजार की राशि प्रदाय की। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों को निशुल्क खाद्यान्न एवं दैनिक जीवन की वस्तुएं भी प्रदाय की।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने पहुंच हीन ग्राम खिरिया टोला में चार बाढ़ प्रभावित ग्रामों के लिए बनाए गए राहत शिविर पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों से कुशल क्षेम पूछा और कहा कि आप किसी भी बात की चिंता न करें। शासन एवं प्रशासन दुख की घड़ी में आपके साथ है। उन्होंने इस मौके पर धौर्रा गांव के 49 पीड़ित परिवारों को चूनाघाट में 39, चौकी में 18 और बडोनकलां के 11 पीड़ित परिवारों को राहत राशि एवं खाद्यान्न सामग्री प्रदान की।
लाभान्वित परिवारों को नाम पढ़कर सुनाए :
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने ग्राम खिरिया टोला में संचालित राहत शिविर में बाढ़ से पीड़ित परिवारों के नाम सहित उन्हें दी गई राहत राशि की सूची भी पढ़कर सुनाई। उन्होनें कहा कि सूची पढऩे का मुख्य उद्देश्य है कि पीड़ित परिवारों को मिलने वाली राहत राशि की जानकारी हो सके और विचोलिया इसका फायदा नहीं उठा सकें।
बाढ़ पीड़ित परिवारों को प्रदाय की यह राहत सामग्री :
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने खिरिया टोला संचालित शिविर में चार बाढ़ पीड़ित ग्रामों के पीड़ित परिवारों को 30 किलो आटा, दो किलो चावल, दो किलो दाल, दो किलो शक्कर, चाय पत्ती, मसाला, नमक सहित महिलाओं को एक-एक साड़ी, पुरूषों के लिए एक-एक लुंगी और एक जोडी जूते प्रदाय कर बर्तनों के सेट भी दिए।
रक्षाबंधन पर बहिनों को भेंट किया मिष्ठान :
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर खिरिया टोल में बहिनों को उपहार स्वरूप मिष्ठान के पैकेट वितरित किए और कहा कि चिंता करने की कोई बात नहीं है, इस विपता की घड़ी में शासन और प्रशासन आपके साथ है। इस अवसर पर उन्होंने रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, जनपद पंचायत दतिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गिर्राज दुुवे, डबरा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुलदीप श्रीवास्तव, तहसीलदार दतिया श्री नरेन्द्र यादव, श्री मधूसूदन तिवारी, श्री सतीष यादव, श्री दीप सिंह बुंदेला, श्री दीपू सचदेवा, श्री राजू त्यागी, संघर्ष यादव, रामहेत पाल, मोहन पाल, रामकिशन गुर्जर, अनिरूद्व यादव, राकेश पाल सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।