MP के स्कूलों में छुट्टियां हुई घोषित, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के स्कूलों में स्कूल शिक्षा विभाग ने त्योहार, शीतकालीन, ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिए हैं, बच्चों को कुल इतने दिन की छुट्टियां मिलेंगी।
MP के स्कूलों में छुट्टियां हुई घोषित
MP के स्कूलों में छुट्टियां हुई घोषितPriyanka Yadav-RE
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के स्कूलों में स्कूल शिक्षा विभाग ने त्योहार, शीतकालीन, ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिए हैं। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने अवकाश तिथि घोषित की हैं, बच्चों को इतने दिन की छुट्टियां मिलेंगी।

स्कूलों में त्योहार, शीतकालीन, ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित :

मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग (MP Government School Education Department) ने आदेश जारी कर दिए हैं कि प्रदेश की समस्त शिक्षण संस्थाओं में वर्ष 2021-22 के लिए विधार्थियों एवं शिक्षकों की त्योहार दशहरा पर्व और दीपावली तथा शीतकालीन, ग्रीष्मकालीन अवकाश (Holiday) घोषित किया गया है।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा समस्त शिक्षण संस्थाओं के लिए वर्ष 2021-22 हेतु अवकाश तक घोषित

स्कूलों में छुट्टियां हुई घोषित
स्कूलों में छुट्टियां हुई घोषितस्कूलों में छुट्टियां हुई घोषित

इतने दिन की मिलेगी छुट्टियां :

बता दें कि, शिक्षकों और बच्चों के लिए दशहरा पर 14 से 16 अक्टूबर तक 3 दिन की छुट्‌टी रहेगी। दीपावली पर 5 दिन का अवकाश दिया जाएगा, यह 2 नवंबर से लेकर 6 नवंबर तक रहेगा। इसके साथ ही ठंड में 7 दिन का शीतकालीन अवकाश दिया जाएगा। इसके बाद छात्रों की ग्रीष्मकालीन की छुटि्टयां 1 मई 2022 से 16 जून 2022 तक रहेंगी, जबकि शिक्षकों के लिए अवकाश 1 मई से 9 जून तक होगा।

आपको बताते चलें कि, कोरोना केसों में लगातार कमी को देखते हुए सरकार ने कई ढील भी दी थी, इस क्रम में स्कूल-कॉलेज भी फिर से खोले गए, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 26 जुलाई से स्कूल में छात्रों के लिए क्लास खोली गई थी, इसके बाद मध्यप्रदेश में 1 सितंबर से 6वीं से 12वीं तक की सभी क्लासेस रोजाना (रविवार को छोड़कर) का निर्णय लिया था, क्लास में 50% बच्चे उपस्थित रहने के निर्देश दिए थे। यह निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया था। वही मध्यप्रदेश में पहली से 5वीं तक की कक्षाएं 20 सितंबर से शुरू हुई, 50 प्रतिशत क्षमता के साथ क्लास चल रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com