Holiday: गणेश चतुर्थी को भोपाल जिले में रहेगा स्थानीय अवकाश, कलेक्टर ने किया आदेश जारी
भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना महामारी के 2 साल बाद धूमधाम से गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा, इस साल 31 अगस्त 2022 से गणेशोत्सव शुरू होगा जो कि 9 सितंबर 2022 को गणेश जी की मूर्ति विसर्जन के साथ समाप्त होगा। ऐसे में देश-प्रदेश में गणेश चतुर्थी को लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है।
दस दिवसीय गणेशोत्सव पर्व :
बताते चले कि, दस दिवसीय इस पर्व के दौरान भक्तजन भगवान गणेश को खुश करने के लिए खूब उपाय करते हैं। वहीं गणेशोत्सव की सबसे खास बात बप्पा का भोग होता है। मान्यता है कि भगवान गणेश को उनकी प्रिय चीजों का भोग चढ़ाने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं। जिससे गणपति बप्पा की कृपा से जीवन के दुख दूर होकर जीवन में रिद्धि-सिद्धि तथा सुख-शांति का वास होता है। वहीं, इस अवसर पर सरकार द्वारा छुट्टियों संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं।
भोपाल जिले में बुधवार को स्थानीय अवकाश घोषित :
इस संबंध में भोपाल कलेक्टर ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। कलेक्टर के आदेश के मुताबिक भोपाल जिले में बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेगा। अवकाश के दौरान पानी बिजली सहित अन्य आवश्यक सेवाएं जारी रहेगी।
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने ट्वीट कर लिखा-
एमपी की राजधानी भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने ट्वीट कर लिखा- भोपाल जिले के लिए राज्य शासन द्वारा घोषित स्थानीय अवकाश के तहत बुधवार 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी को भोपाल जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा।
जानें अन्य अवकाश
इसके अलावा अन्य अवकाश की बात करें तो 25 अक्टूबर दिवाली के दूसरे दिन मंगलवार को भी राजधानी के सभी शासकीय ऑफिस स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। वहीं 3 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी स्मृति दिवस पर भोपाल में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
श्री गणेश चतुर्थी– 31 अगस्त, 2022 बुधवार
दीपावली का दूसरा दिन– 25 अक्टूबर 2022 मंगलवार
भोपाल गैस त्रासदी स्मृति दिवस- 3 दिसंबर 2022 शनिवार
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।