मध्यप्रदेश में तेज रफ्तार का कहर
मध्यप्रदेश में तेज रफ्तार का कहरSocial Media

मध्यप्रदेश में तेज रफ्तार का कहर: करौली जा रही श्रद्धालुओं से भरी जीप का हुआ भयानक एक्सीडेंट

MP Accident: मध्यप्रदेश में फिर तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है। ग्वालियर में तेज रफ्तार कंटेनर ने श्रद्धालुओं से भरी जीप में टक्कर मार दी।
Published on

MP Accident: मध्यप्रदेश में फिर तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है। ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेला की बावड़ी के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने श्रद्धालुओं से भरी जीप में टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में 2 भाइयों की मौत वही कई घायल हो गए है।

करौली जा रहे थे सभी श्रद्धालु:

मिली जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी के रहने वाले श्रद्धालु करौली माता के दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान देर रात करौली जा रही श्रद्धालुओं से भरी जीप का भयानक एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, हादसे में जिन दो लोगों की मौत हुई है, वह सगे भाई बताये जा रहे हैं। जबकि नौ गंभीर रूप से घायल हो गए है। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस:

इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले यहां एंबुलेंस पहुंच गई थी। हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनके नाम दीनदयाल पिता ठाकुर लाल निवासी धाकड़ कालोनी शिवपुरी, बृजमोहन धाकड़ पिता ठाकुर लाल धाकड़ निवासी शिवपुरी बताये गए हैं। जो लोग हादसे का शिकार हुए हैं, वह सभी एक ही परिवार के हैं।

MP में लगातार बढ़ रही है हादसों की संख्या :

बताते चलें कि, MP में लगातार हादसों की संख्या बढ़ रही है, अधिकतर सड़क हादसे वाहनों की तेज रफ्तार एवं असावधानी के कारण हो रहे हैं। रोजाना कहीं न कहीं से हादसे की खबर सामने आ रही हैं, वही वाहनों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पाने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। ऐसे में सड़क हादसों की तादाद में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, जो बेहद चिंताजनक है। ऐसी व्यवस्था का निर्माण करने की जरूरत है, जिससे सड़क पर हादसों की गुंजाइश ही न बचे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com