हाइलाइट्स :
अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की
हेमा मालिनी ने कहा- मैं मथुरा में बहुत विकास करना चाहती है
महाकालेश्वर में कॉरिडोर बना है हम चाहते हैं मथुरा में जल्द बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर बनें
उज्जैन, मध्य प्रदेश: आज महाशिवरात्रि का पावन पर्व मध्यप्रदेश में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश भर के शिवालयों में सुबह से शिवभक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। महाशिवरात्रि के मौके पर हेमा मालिनी ने उज्जैन के महाकाल मंदिर पर पूजा-अर्चना की।
मैं मथुरा में बहुत विकास करना चाहती है: हेमा मालिनी
अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने आज बाबा महाकाल का पूजन किया, साथ ही महाकाल का आशीर्वाद भी लिया। उज्जैन में हेमा मालिनी ने कहा- मैं मथुरा में बहुत विकास करना चाहती है, जिस प्रकार से यहां महाकालेश्वर में कॉरिडोर बना है हम चाहते हैं कि बांके बिहारी में भी इसी प्रकार से जल्दी कुछ बने। इससे ज्यादा से ज्यादा लोग दर्शन के लिए आएंगे।
बता दें, धार्मिक नगरी उज्जैन पूरी दुनिया में काफी मशहूर है, उज्जैन के श्री महाकालेश्वर भारत के 12 प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है, उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में काफी भीड़ देखने को मिलती है। यहां हर दिन देशभर से लाखों भक्त पहुंचते ही है। ऐसे में यूपी, गोवा, मध्य प्रदेश के सीएम के अलावा बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन किये।
बताते चले कि, महाकाल की नगरी उज्जैन में विक्रमोत्सव 2024 भव्य रूप में मनाया जा रहा है, इस मौके पर उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेले का भी आयोजन किया है। ऐसे में एक्ट्रेस और मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी उज्जैन में है, कल हेमा मालिनी द्वारा विक्रमोत्सव2024 के अंतर्गत भारतीय ऋषि वैज्ञानिक परंपरा पर केंद्रित प्रदर्शनी "आर्ष भारत" का उद्घाटन किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।