Heavy Rain In MP: अगले 24 घंटों के दौरान 11 जिलों में भारी वर्षा के आसार, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
हाइलाइट्स-
मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है।
अब मध्यप्रदेश के 11 जिले में भारी वर्षा होने की चेतावनी
MP के महाकौशल अंचल सहित कई स्थानों पर वर्षा के आसार
Heavy Rain In MP: प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में हो रही बारिश के बीच अगले चौबीस घंटों के दौरान 11 जिले में भारी वर्षा (Heavy Rain) होने की चेतावनी मौसम विभाग (Meteorological Department) ने दी है।
एमपी के महाकौशल अंचल सहित कई स्थानों पर भारी वर्षा के आसार
मिली जानकारी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी पर बना डीप डिप्रेशन (गहरा अवसाद) के कारण मध्यप्रदेश के महाकौशल अंचल के जबलपुर में हुई भारी वर्षा के बीच अगले चौबीस घंटो के दौरान राज्य के कई स्थानों पर कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश और कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार हैं।
11 जिलों में अलर्ट: बुधवार शाम तक मध्यप्रदेश के मंडला, शहडोल, जबलपुर, दमोह, कटनी, छतरपुर, सतना, रीवा, पन्ना, अनूपपुर और उमरिया में तेज बारिश का अलर्ट है। इन जिलों में बिजली भी गिर सकती है।
बता दें, मानसून ट्रफ सक्रिय होने के कारण प्रदेश के महाकौशल अंचल में आने वाले जबलपुर जिले में दूसरे स्थानों की तुलना में बीते चौबीस घंटों के दौरान सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई। जबलपुर जिले में 168 मिमि वर्षा दर्ज की गई, दूसरे स्थान पर उमरिया इसके अलावा मंडला, सीधी, रतलाम, बैतूल, सतना, ग्वालियर, उज्जैन, मलाजखंड, खजुराहो, इंदौर, दमोह, सागर, दतिया, पचमढ़ी, रीवा, टीकमगढ़, नौगांव, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, सिवनी जिले में वर्षा दर्ज की गई।
भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के अनुसार महाकोशल अंचल के जबलपुर, कटनी, मंडला के अलावा उमरिया, पन्ना, दमोह और शिवपुरी जिले में कहीं-कहीं अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है। इसी प्रकार राज्य के सीधी, सिंगरौली, रीवा, सतना, शहडोल समेत के जिलों में अति भारी बारिश के अनुमान है। इस स्थानों पर गरज चमक के साथ वर्षा हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर बना डिप्रेशन 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है और डीप डिप्रेशन में बदल गया है। इसके प्रभाव के कारण पूर्वी मध्यप्रदेश और पश्चिमी मध्यप्रदेश में 2 से 4 अगस्त तक कहीं-कहीं भारी से अतिभारी वर्षा की संभावना है और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।