Heavy Rain in MP: बारिश की वजह से सतना के धारकुंडी झरने ने लिया विकराल रूप- हर तरफ पानी ही पानी
Heavy Rain in MP: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश से नदी-नाले, झरने पूरी तरह से उफान पर है, इस बीच खबर मिली है कि, सतना जिले में बारिश के पानी ने लोगों को आफत में डाल दिया है। बारिश की वजह से सतना के धारकुंडी झरने ने विकराल रूप ले लिया है।
बारिश से धारकुंडी आश्रम से लगा झरना फूटा :
सतना के सुरम्य प्राकृतिक और देव स्थल धारकुंडी में बारिश ने आफत मचा दी है। जिले में मूसलाधार बारिश से धारकुंडी स्थित श्रीपरम हंस आश्रम धारकुंडी में सैलाब आ गया। कुंड का जलस्तर इतना बढ़ गया कि झरने से पानी की तेज और मोटी धार निकल रही है।
आश्रम के अंदर और बाहर चारों तरफ भरा पानी:
बता दें, यहां बना धारकुंडी आश्रम जलमग्न हो गया है। इस आश्रम में अनेक साधु-संत रहते हैं। आश्रम के अंदर और बाहर चारों तरफ सैलाब के रूप में पानी दिख रहा है। बताया जा रहा है कि, बारिश के इस पानी के बाढ़ के रूप में आश्रम में प्रवेश करते ही पर्यटकों और आश्रम के अनुयायियों, साधु -संतों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। वही इस बीच आश्रम के शिष्य ने बताया- स्थिति सामान्य है। यहां जब भी शुरुआती दौर की बारिश होती है, नजारा ऐसा ही रहता है।
भारी बारिश से प्रदेश में नर्मदा, ताप्ती, बेतवा, शिप्रा समेत कई नदियां उफान पर :
बताते चले कि, एमपी के कई जिलों में लगातार बारिश होने के कारण नदी-नाले उफान पर होने से लोगों की जान पर बन आई है। कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात हैं, वहीं प्रदेश में नर्मदा, ताप्ती, बेतवा, शिप्रा समेत कई नदियां उफान पर है। कई जिलों में स्थिति ऐसी हो रही कि नदी-नाले का पानी आने से रास्ता बंद हो गया है, पानी पुलिया के ऊपर बह रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।