मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश, नरसिंहपुर में हालात गंभीर, नदी नाले उफान पर
भोपाल, मध्यप्रदेश। मानसून का आगमन होते ही कई जिलों में जल भराव की स्थिति बन गयी है। भोपाल जिले में बुधवार को सुबह 8:30 बजे की स्थिति को मिलाकर अब तक 125.5 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग ने नरसिंहपुर, सागर, बालाघाट, देवास समेत धार, गुना और उज्जैन जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। पिछले 24 घंटों में यहाँ भारी बारिश से हालत बिगड़ गए हैं।
सर्वाधिक वर्षा नरसिंहपुर में
192 मि.मी. सर्वाधिक वर्षा नरसिंहपुर में दर्ज की गयी है। यहाँ हालत गंभीर है। करेली नरसिंहपुर रेलवे ट्रैक पर बारूरेवा रेलवे पुल पर बारिश के चलते मिट्टी का कटाव हो गया है जिसके चलते कुछ ट्रेनों को फिलहाल रोका गया है। नरसिंहपुर में भारी बारिश के चलते कुछ ट्रेनों के रुट को भी डायवर्ट कर दिया गया है। और कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है।
तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर:
वहीं मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिला मुख्यालय समेत आसपास के इलाकों में भी तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। जिसके चलते डिंडोरी मंडला मार्ग में आवागमन रुक गया है।नरसिंहपुर के कई नाले उफान पर हैं। झामर और शेढ बेलखेड़ी पर पानी जमा हो गया है। भारी बारिश के चलते गोटेगांव- नरसिंहपुर मार्ग को भी बंद किया गया है।
भोपाल में दर्ज की गयी 125.5 औसत वर्षा
भू-अभिलेख अधीक्षक से मिली जानकारीके अनुसार 28 जून को भोपाल के बैरागढ़ में 2.6 मिली मीटर, बैरसिया में 12.1मिली मीटर तथा कोलार क्षेत्र में 4.6 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है । जिले में 1 जून से 28 जून 2023 तक मिली मीटर 125.5 औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। अब तक बैरागढ़ में 186.1 मिली मीटर, बैरसिया में 112.9 तथा कोलार में 77.5 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, 'मानसून पूरे प्रदेश में आ चुका है। पूर्वी मध्यप्रदेश में मानसून अधिक प्रबल रहा। यहाँ अधिकतर इलाकों में बारिश हुई है। आंकड़ों के हिसाब से देखा जय तो पिछले 24 घंटों में नरसिंहपुर,सिवनी,बालाघाट, उमरिया, सागर, कटनी छिंदवाड़ा, बैतूल, पन्ना में लगभग 7 सेंटीमीटर से 19 सेंटीमीटर तक बारिश रिकॉर्ड हुई।'
सर्वाधिक वर्षा नरसिंहपुर में 192 मि.मी. दर्ज की गयी है।
उमरिया में 173 मि.मी.
सिवनी में 172 मि.मी.
कटनी में 170 मि.मी.
बारिश रिकॉर्ड की गयी है।
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि, 'अभी नार्थ छत्तीसगढ़ के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है और इसका मूवमेंट अगले 2 दिनों में नार्थ एमपी होते हुए आगे की ओर बढ़ेगा। आगामी 2 दिनों तक पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय रहेगा और कहीं कहीं भारी वर्षा होने की भी संभावना भी रहेगी। आगामी 24 घंटों में अनुपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, काटनी, मंडला, नरसिंहपुर, सागर, सिवनी, शहडोल और उमरिया जिले में बारिश की संभावना है।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।