हरिशंकर परसाई की जयंती और एकनाथ रानाडे की पुण्यतिथि
हरिशंकर परसाई की जयंती और एकनाथ रानाडे की पुण्यतिथि Priyanka Yadav-RE

हरिशंकर परसाई की जयंती और एकनाथ रानाडे की पुण्यतिथि आज, CM ने याद कर साझा किया यह संदेश

मध्यप्रदेश। आज हिंदी साहित्य के सुप्रसिद्ध लेखक हरिशंकर परसाई की जयंती और सफलतापूर्वक इस स्मारक का निर्माण कराने के शिल्पकार श्रद्धेय एकनाथ रानाडे की पुण्यतिथि है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • आज हरिशंकर परसाई की जयंती और एकनाथ रानाडे की पुण्यतिथि

  • इस मौके पर देश उन्हें याद कर कोटि-कोटि नमन कर रहा है

  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उन्हें याद कर साझा किया यह संदेश

मध्यप्रदेश। आज हिंदी साहित्य के सुप्रसिद्ध लेखक, व्यंगकार एवं साहित्य अकादमी पुरस्कार से सुसज्जित हरिशंकर परसाई की जयंती और कन्याकुमारी स्थित विवेकानन्द स्मारक शिला के निर्माण के लिये आन्दोलन करने एवं सफलतापूर्वक इस स्मारक का निर्माण कराने के शिल्पकार श्रद्धेय एकनाथ रानाडे की पुण्यतिथि है। इस मौके पर CM शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें याद कर यह संदेश साझा किया है।

हरिशंकर परसाई की जयंती

हरिशंकर परसाई हिंदी के प्रसिद्ध लेखक और व्यंग्यकार थे। हरिशंकर परसाई का जन्म 22 अगस्त, 1922 को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में 'जमानी' नामक गाँव में हुआ था। आज हरिशंकर परसाई की जयंती पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- मध्यप्रदेश की माटी के गौरव, हिंदी के सुप्रसिद्ध लेखक और व्यंग्यकार, साहित्य अकादमी एवं शरद जोशी सम्मान से अलंकृत हरिशंकर परसाई जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। व्यंग्य विधा को हिंदी साहित्य में प्रतिष्ठा दिलाने और सामाजिक विसंगतियों पर कड़ा प्रहार करने वाले व्यंग्यकार के रूप में आपका स्मरण सदैव किया जाएगा।

एकनाथ रानाडे की पुण्यतिथि

एकनाथ रानाडे की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पित कार्यकर्ता एवं अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र उत्थान के लिए समर्पित कर देने वाले श्रद्धेय स्व. एकनाथ रानाडे की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आपके प्रखर विचारों एवं सेवा के पुण्य कार्यों से प्रज्ज्वलित राष्ट्र सेवा का दिव्य प्रकाश पुंज सर्वदा देदीप्यमान रहेगा।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक समर्पित कार्यकर्ता थे एकनाथ रानडे

बता दें, एकनाथ रानडे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक समर्पित कार्यकर्ता थे जिन्होने सन् 1926 से ही संघ के विभिन्न दायित्वों का निर्वाह किया। कन्याकुमारी स्थित विवेकानन्द स्मारक शिला के निर्माण के लिये आन्दोलन करने एवं सफलतापूर्वक इस स्मारक का निर्माण करने के कारण प्रसिद्ध हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com