हरदा, मध्यप्रदेश। प्रदेश के किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने गुरुवार को हरदा सर्किट हाउस में आमजनों से मुलाकात की। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और निराकरण के निर्देश दिए। श्री पटेल ने स्वास्थ्य विभाग में आवेदक विशाल की लंबित अनुकंपा नियुक्ति के लिए तत्काल कार्यवाही करने के आदेश दिए।
मंत्री श्री पटेल को आवेदक विशाल नामदेव ने बताया कि वर्ष 1995 में स्वास्थ्य विभाग में लेखापाल के पद पर कार्यरत रहते हुए उनके पिता की मृत्यु हो गई थी। उस समय वह नाबालिग था। बालिग होने पर उसके द्वारा आवेदन किया गया, परंतु अभी तक अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिल पाई है। श्री पटेल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उक्त प्रकरण में त्वरित निर्णय लेने के निर्देश दिए।
जनता ने मंत्री पटेल का जताया आभार :
सर्किट हाउस में हरदा विधानसभा क्षेत्र के मसनगांव के एक परिवार ने मंत्री श्री पटेल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि श्री पटेल ने उनके उपचार के लिए जो सहयोग किया है, उसके लिए वे जीवनभर आभारी रहेंगे। श्री पटेल ने सर्किट हाउस में अधिकारियों को तलब कर हंडिया के किसान कमल जाट की भूमि के मुआवजे के संबंध में पड़ताल की। उन्होंने मुआवजा राशि प्रदान किए जाने संबंधी आदेश अधिकारियों को दिये। श्री पटेल के निर्देशों का त्वरित पालन करते हुए अधिकारियों ने मुआवजा राशि प्रदान किये जाने संबंधी पत्र तैयार किया और मंत्री श्री पटेल से उक्त पत्र को किसान कमल जाट को दिलाया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।