युवती की खुदकुशी के विरोध में हिंदूवादी संगठनों के आह्वान पर हरदा बंद, पीड़िता को न्याय दिलाने का किया आह्वान
हाइलाइट्स-
मध्य प्रदेश के हरदा जिले से बड़ी खबर आई सामने।
युवती की खुदकुशी के विरोध में हिंदूवादी संगठनों के आह्वान पर हरदा बंद।
पीड़िता को न्याय दिलाने का किया आह्वान।
युवती ने पड़ोसी युवक की प्रताड़ना से तंग आकर ट्रेन के सामने कर ली थी खुदकुशी।
हरदा, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के हरदा जिले से खबर आई है कि, यहां युवती की मौत के मामले में हिंदूवादी संगठनों के आह्वान पर मंगलवार को शहर बंद है। बता दें कि, बीते दिन 6 अक्टूबर को शहर की मानपुरा निवासी एक युवती ने ट्रेन के सामने आ कर खुदकुशी कर ली थी। जिसे लेकर इस मामले में मृतक युवती के पड़ोसी युवक साजिद अंसारी के खिलाफ जीआरपी थाने ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, संगठन आरोपी को फांसी देने की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि, युवती की मौत के मामले में आरोपित पर कठोर कार्रवाई और परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर मृतका के स्वजनों के साथ हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आवाज उठाई है। ऐसे में शहर का किराना बाजार, कपडा बाजार, कसेरा बाजार, गणेश चौक क्षेत्र, नई सब्जी मंडी बाजार, नया बाजार सहित चाय और पानी की अस्थायी दुकानें तक सुबह से बंद हैं।
क्या है मामला:
यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के हरदा जिले के मानपुरा का है। यहां युवती से पड़ोस के रहने वाले साजिद अंसारी ने प्रेम का झूठा झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाकर, उसे वायरल करने की धमकी देकर एक लाख से अधिक रुपए ले लिए। वहीं, युवक की मांगे दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, जिससे तंग आकर युवती ने 6 अक्टूबर की शाम को उद्योग एक्सप्रेस ट्रेन के सामने लेटकर खुदकुशी कर ली थी।
युवती के मरने के दूसरे दिन बाद उसका सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उसके साथ की गई दरिंदगी का जिक्र मिला था। इसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने इस घटना को लेकर कड़ा विरोध जताया। साथ ही आरोपित युवक को फांसी की सजा देने और घटना के अन्य आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।
वहीं, पूरे मामले में जीआरपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करते हुए, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसी सिलसिले में आज आरोपी साजिद अंसारी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।