Happy Krishna Janmashtami 2023: नेताओं ने सभी देशवासियों को दी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
Happy Krishna Janmashtami 2023: आज देशभर में धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। आज मंदिरों में 7 सितंबर की मध्यरात्रि 12 बजे कान्हा का जन्म होगा। इस मौके पर गली-गली हरे कृष्णा हरे कृष्णा से गूंज रही है।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं: CM
इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर लिखा- श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा !! श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। हे प्रभु अपनी कृपा की अनवरत वर्षा प्रदेश व देश पर करते रहिये और आशीर्वाद दीजिये कि असमर्थों की सेवा एवं जनकल्याण के अपने समस्त संकल्पों को सिद्ध कर इस जीवन को सार्थक कर सकूँ।
सभी को भगवान श्री कृष्ण के अवतरण दिवस 'श्री कृष्ण जन्माष्टमी' की बधाई: मंत्री सारंग
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा...॥ आप सभी को भगवान श्री कृष्ण के अवतरण दिवस 'श्री कृष्ण जन्माष्टमी' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
कमल पटेल
भगवान श्रीकृष्ण आप सभी को सुख, शांति और मंगलमय जीवन प्रदान करें: गृहमंत्री
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- सभी देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान श्रीकृष्ण आप सभी को सुख, शांति और मंगलमय जीवन प्रदान करें, यही कामना करता हूं।
सभी प्रदेशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ, भगवान श्री कृष्ण सभी पर कृपा करें।
कमलनाथ
श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का पावन पर्व जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई: पीसी शर्मा
पीसी शर्मा ने कहा कि, वसुदॆव सुतं दॆवं कंस चाणूर मर्दनम् । दॆवकी परमानन्दं कृष्णं वन्दॆ जगद्गुरुम्।। गोकुल के नटखट नंद गोपाल, मथुरा के नाथ, भगवान विष्णु जी के परम अवतार योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण जी के जन्मोत्सव का पावन पर्व जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।