अधिकारियों को फिर याद आई यातायात व्यवस्था, काफिले के साथ भ्रमण पर निकले

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : संभागायुक्त आशीष सक्सेना ने सड़क पर खड़े होने वाले ठेला चालकों को हॉकर्स जोन भेजने एवं दुकानों के आगे लगे साईन बोर्ड जप्त करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों को फिर याद आई यातायात व्यवस्था, काफिले के साथ भ्रमण पर निकले
अधिकारियों को फिर याद आई यातायात व्यवस्था, काफिले के साथ भ्रमण पर निकलेRaj Express
Published on
Updated on
3 min read

हाइलाइट्स :

  • सड़क पर लगने वाले ठेलों को हॉकर्स जोन भेजने के दिए निर्देश।

  • दुकानों के बाहर रखे सामान का जप्त करने शुरू होगा अभियान।

  • तीन साल में आधा दर्जन बार हो चुकी है प्लानिंग, नहीं हुआ क्रियान्वयन।

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। शहर के वरिष्ठ अधिकारियों को एक बार फिर से यातायात सुधारने की याद आ गई है। यही वजह थी कि सोमवार को संभागायुक्त, आईजी, निगमायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अपर जिला दण्डाधिकारी एवं सीएसपी सहित कई अधिकारी मुरार एवं ग्वालियर विधानसभा के निरीक्षण पर निकले। संभागायुक्त आशीष सक्सेना ने सड़क पर खड़े होने वाले ठेला चालकों को हॉकर्स जोन भेजने एवं दुकानों के आगे लगे साईन बोर्ड जप्त करने के निर्देश दिए। पिछले तीन सालों में लगभग आधा दर्जन बार इस तरह की योजना बनाकर अधिकारी निरीक्षण कर चुके हैं लेकिन क्रियान्वयन अभी तक नहीं हो पाया। हॉकर्स जोन खाली पड़े हैं और पूरे शहर की सड़कों पर ठेला चालकर खड़े दिख रहे हैं। देखना यह है कि इस बार भी क्रियान्वयन होता है या फिर मामले की हवा निकलती है।

निरीक्षण की शुरूआत अधिकारियों ने आकाशवाणी तिराहे से की। यहां से अधिकारियों का काफिला यूनिवर्सिटी तिराहा, ठाठीपुर चौराहा, बारादरी मुरार, एमएच रोड़, सदर बाजार चौराहा मुरार, गोला का मंदिर, चार शहर का नाका होते हुए हजीरा पहुंचा। निरीक्षण के दौरान संभाग आयुक्त ने सड़कों व हॉकर्स जोन की साफ-सफाई पर भी विशेष बल दिया। संभागायुक्त ने सड़क यातायात में बाधा बन रहे बिजली के खम्बों को व्यवस्थित कराने की हिदायत भी इस मौके पर दी। सड़क पर खड़े ठेला चालकों को हॉकर्स जोन में पहुचाने के लिए संभागायुक्त आशीष सक्सेना एवं आईजी अविनाश शर्मा ने जिम्मेदारी वार्ड हैल्थ ऑफीसर और उप निरीक्षक/सहायक उप निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रूप से सौंपी है। इन अधिकारियों को हर दिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक संबधित हॉकर्स जोन में पहुंचकर ठेलों को व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए गए हैं। संभाग आयुक्त ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि हाथ ठेलों की नम्बरिंग कराएं, हॉकर्स जोन में हर ठेले को खड़े होने के लिये लाइन डालकर जगह निर्धारित कराएं और ठेला मालिक के नाम से वेण्डर प्रमाण-पत्र भी जारी करें। अधिकारियों ने बारादरी मुरार-एमएच रोड़ के बीच स्थित हॉकर्स जोन, सदर बाजार चौराहे के समीप स्थित हॉकर्स जोन और हजीरा इंटक मैदान स्थित हॉकर्स जोन में संबंधित क्षेत्र के सभी हाथ ठेला खड़े कराने के निर्देश दिए हैं। निगमायुक्त शिवम वर्मा, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी,अपर जिला दण्डाधिकारी रिंकेश वैश्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डेय व श्रीमती सुमन गुर्जर सहित नगर निगम एवं यातायात व्यवस्था से जुड़े अधिकारी भी उपस्थित थे।

यातायात प्रहरी करेंगे आवागमन को सुगम बनाने में मदद :

पुलिस महानिरीक्षक अविनाश शर्मा ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के प्रमुख बाजारों की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में स्थानीय निवासियों का सहयोग भी लें। इसके लिये जनता के बीच के लोगों को यातायात प्रहरी बनाएं। उन्होंने भ्रमण के दौरान स्थानीय निवासियों से कहा कि वे सड़क पर कचरा डालने वाले और यातायात में बाधा डालने वाले लोगों के फोटोग्राफ खींचकर वॉट्सएप पर भेजें। ऐसी सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी।

हॉकर्स जोन के ठेला कारोबारियों को मिलेगी आर्थिक मदद :

संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि हॉकर्स जोन में हाथ ठेला लगाकर फल-सब्जी इत्यादि का छोटा-मोटा व्यवसाय करने वाले कारोबारियों (स्ट्रीट वेण्डर) को प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत 10-10 हजार रूपए की आर्थिक मदद दिलाएं। उन्होंने इसके लिये हॉकर्स जोन परिसर में बैंकर्स के सहयोग से शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com