Gwalior : बस में बैठे युवक ने सड़क पर थूका तो निगमायुक्त ने बस रूकवाकर लगाई लताड़
ग्वालियर, मध्यप्रदेश। रेसकोर्स रोड पर जा रही बस में बैठे युवक ने गुरूवार को सड़क पर गुटखा थूक दिया। बस के पीछे इनोवा कार से आ रहे निगमायुक्त किशोर कन्याल ने ऐसा करते हुए देख लिया। उन्होंने कार से बस का पीछा किया और गोला का मंदिर पर बस को रूकवा लिया। इसके बाद थूकने वाले युवक को उतारकर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा तुमको पता नहीं है ग्वालियर में सड़क पर थूकना मना है। निगमायुक्त ने बस ड्रायवर को हिदायत दी कि सवारी अगर गुटखा खाकर सफर करती है तो उसे रोकना शुरू करें। अगर दोबारा तुम्हारी बस में बैठे यात्री थूकते पाए जाते हैं तो कार्यवाही की जाएगी।
स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैकिंग लाने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसमें सड़क पर थूकने वाले लोगों पर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में गुरूवार को निगमायुक्त किशोर कन्याल गोला का मंदिर से निकल रहे थे उसी समय ग्वालियर से भिण्ड जा रही बस क्रमांक एमपी 30 पी 0650 में सफर कर रहें युवक ने गुटखा खाकर बस से थूक दिया, जिसके बाद वहां से गुजर रहें निगमायुक्त ने बस को पीछा कर गोला का मंदिर पर रुकवाकर सभी यात्रियों के सामने युवक की जमकर क्लास ले डाली, जिसके बाद युवक ने कान पकड़ कर माफी भी मांगी, युवक का मोबाइल नंबर लेकर अधिकारियों को कार्यवाही कर जुर्माना वसूलने के आदेश दिये गए हैं। साथ ही ड्राइवर को भी सभी बस मे बैठने वाली सवारियों को थूकने न देने की हिदायत दी गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।