Gwalior : जब मैं ही सारे काम करूंगा तो आप लोगों की क्या जरूरत हैं, स्वच्छता पर ध्यान कौन देगा
ग्वालियर, मध्यप्रदेश। आप सभी को लगातार निर्देश देने के बावजूद कोई फील्ड में नहीं निकल रहा है। मैं सारे काम छोड़कर सफाई में लग जाऊं तो आप लोगों की क्या जरूरत है। जब तक आप फील्ड में नहीं निकलेंगे तब तक व्यवस्थाएं कैसे सुधरेंगी। अब किसी तरह के बहाने नहीं सुने जाएंगे। आप सभी अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण करें और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाएं। यह हिदायत निगमायुक्त किशोर कन्याल ने निगम अधिकारियों को दी। वह गुरूवार को दोपहर 2 बजे निगम मुख्यालय में सफाई कार्य की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने घर बैठकर वेतन लेने वाले सफाई कर्मचारियों को हटाने के भी निर्देश दिए है।
बैठक के दौरान निगमायुक्त ने अपर आयुक्त एवं उपायुक्तों के फील्ड में न निकलने पर जमकर नाराजगी जताई। निगमायुक्त ने कहा कि व्यवस्थाओं में सुधार के लिए आपका फील्ड में निकलना आवश्यक है। लगातार व्यवस्थाएं बिगड़ रही हैं और आप लोग ऑफिस से नहीं निकलते। बैठक के दौरान अपर आयुक्त ने हाथ ठेले न होने की बात कही। इसके जबाव में निगमायुक्त ने कहा कि आप लोग आवश्यकता बताकर स्टीमेट बनाए मैं तत्काल स्वीकृत कर दूंगा। मैं कभी भी किसी फाईल को नहीं रोकता फिर भी यह स्थिति बनी हुई है। इसके बाद एचओ ने कहा कि हमारे यहां कर्मचारी नहीं आ रहे। इस पर भी निगमायुक्त नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि कर्मचारी नहीं आ रहे हैं तो यह कौन देखेगा। जो घर बैठे हैं उनकी सूची बनाए और काम से हटाएं। चर्चा के दौरान उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान ने कहा कि हमारे डब्लूएचओ ने प्रत्येक वार्ड में दो-दो कर्मचारी बांट लिए हैं जो काम पर नहीं आते लेकिन वेतन निकलता रहता है। निगमायुक्त ने कहा कि जब आपको जानकारी हैं तो उसे सभी लोगों को बताएं और आप चारों उपायुक्त अपने-अपने क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लें। आपको कोई नहीं रोकेगा, लेकिन मुझे हर हाल में सफाई व्यवस्था बेहतर चाहिए। आज से प्रतिदिन अब अपर आयुक्त, उपायुक्त सहित अन्य सभी अधिकारी फील्ड में पहुंचकर सफाई कार्य देखेंगे।
बैठक के दौरान अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, अतेन्द्र सिंह गुर्जर, मुकुल गुप्ता, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, एपीएस भदौरिया, सत्यपाल सिंह चैहान, अधीक्षण यंत्री जेपी पारा, सिटी प्लानर पवन सिंघल सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हमारे पास जुर्माने के लिए रसीद कट्टे नहीं है :
बैठक में निगमायुक्त ने चारों एचओ से पूछा कि आप लोगों के पास क्या काम रहता है। न तो आप जुर्माना करा रहे हो न सफाई में ध्यान है। इस पर एचओ ने कहा कि हमारे पास जुर्माने के लिए रसीद कट्टे नहीं है। निगमायुक्त ने तत्काल 6-6 रसीद कट्टे एचओ को जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रतिदिन जुर्माना का लक्ष्य भी निर्धारित करने के लिए कहा। निगमायुक्त ने चेतावनी दी कि लक्ष्य पूर्ति के लिए किसी बेकसूर का जुर्माना मत काटना।
दो किलोमीटर प्रतिदिन हटाएं धूल :
निगमायुक्त ने कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए प्रतिदिन दो किलोमीटर सड़क से धूल हटानी है। मुझे धूल दिख रही है फिर आपको क्यों नहीं दिखती। आपको देखने का एंगल बदलना पड़ेगा। अगर हम सड़क से धूल हटा दें तो उस सड़क पर धूल एकत्रित होने में एक महीने लगेगा। उन्होंने सहायक यंत्री रोहित तिवारी से नाराजगी जताते हुए कहा कि रोड़ स्वीपिंग मशीन ठीक से काम नहीं कर रही। तुम भी ध्यान नहीं दे रहे। सहायक यंत्री ने कहा कि मशीनें काम कर रही हैं। 15 दिन में आपको परिणाम दिखाई देने लगेंगे।
यह निर्देश भी दिए :
जो व्यक्ति लगातार गंदगी फैलाने का कार्य कर रहा है। उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें।
बड़े संस्थान जो कंपोस्टिंग की व्यवस्था नहीं करे उनके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही करें।
सभी अपर आयुक्त एवं उपायुक्त प्रतिदिन कम से कम एक-एक वार्ड का निरीक्षण करें।
जो कर्मचारी आदतन लापरवाह है तथा निरंतर अनुपस्थित रहता है। उसको हटाने अथवा निलंबन की कार्यवाही करें।
कर संग्रहक कम से कम 200 घरों को जागरूक करने एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियों द्वारा 300 घरों को जागरूक करने की जिम्मेदारी दें।
प्रत्येक वार्ड में कम से कम 500-700 घरों से कचरा सेग्रीकेशन मिलना सुनिश्चित हो।
प्रतिदिन रात्रि में 8:30 बजे से 11 बजे तक रात्रि कालीन सफाई सभी 89 व्यवसायिक क्षेत्रों में सुनिश्चित करें।
बोट क्लब पर फिश एक्वेरियम एवं थ्रीआर मार्ट सेंट्रल मार्ट बनाये जाने के निर्देश दिये।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।