रोज पिलर के फोटो मंगाकर देखता हूं कि कितने बढ़े : सिंधिया
रोज पिलर के फोटो मंगाकर देखता हूं कि कितने बढ़े : सिंधियाRaj Express

Gwalior : केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया एयरपोर्ट पर निर्माणाधाीन एयरपोर्ट का निरीक्षण

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल पर बनाए जा रहे नए टर्मिनल के निर्माणाधीन काम का केंद्रीय उड्डयन एवं विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Published on

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल पर बनाए जा रहे नए टर्मिनल के निर्माणाधीन काम का केंद्रीय उड्डयन एवं विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, साथ ही यह भी कहा कि रोज पिलर के फोटो मंगाकर में इनके प्रगति की जानकारी लेता हूं, क्योंकि जल्द से जल्द एयरपोर्ट का काम पूरा हो सके। वे यहां ग्वालियर चंबल अंचल में विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह में शिरकत करने आए थे।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया का विमान एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पहले पहुंच गये थे,वेटिंग रूप में मुख्यमंत्री का इंतजार करने से बेहतर उन्होंने मौके पर जाकर विकास कार्यों का निरीक्षण करना समझा। वे तुरंत भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी एवं अन्य पार्टी नेताओं के साथ निर्माणधीन काम देखने जा पहुंचे, जहां उन्होंने निर्माणाधीन खंबे को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्वालियर के जल्द ही एक सर्वसुविधायुक्त बेहतरीन एयरपोर्ट की सौगात मिलेगी।

2023 में तैयार होगा नया एयरपोर्ट :

इस मौके पर उन्होंने मीडिया वाइट में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में प्रदेश में अभूतपूर्व विकास किया जा रहा है। इसी के तहत ग्वालियर चंबल लोकार्पण और भूमिपूजन किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2023 में नए एयरपोर्ट टर्मिनल का काम पूरा कर लिया जाएगा और ग्वालियर को एक शानदार सौगात मिलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com