आधी-अधूरी तैयारियों के बीच शुरू हुई आर्थोपेडिक विभाग की ओपीडी
आधी-अधूरी तैयारियों के बीच शुरू हुई आर्थोपेडिक विभाग की ओपीडीRaj Express

हजार बिस्तर अस्पताल : आधी-अधूरी तैयारियों के बीच शुरू हुई आर्थोपेडिक विभाग की ओपीडी

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : आधी अधूरी तैयारियों के साथ नए अस्पताल में मंगलवार को आर्थोपेडिक विभाग की ओपीडी शुरू कर दी गई। इस कारण मरीजों को उपचार से लेकर दवा व जांचों के लिए परेशान होना पड़ा।
Published on

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। हजार बिस्तर अस्पताल में शिफ्टिंग का काम जहां तय समय पर नहीं हो पाया है। वहीं आधी अधूरी तैयारियों के साथ नए अस्पताल में मंगलवार को आर्थोपेडिक विभाग की ओपीडी शुरू कर दी गई। इस कारण मरीजों को उपचार से लेकर दवा व जांचों के लिए परेशान होना पड़ा। कई मरीज बिना उपचार के ही लौट गए।

पॉटरीज की जमीन पर नवनिर्मित हजार बिस्तर के अस्पताल में शिफ्टिंग का काम 15 सितम्बर तक पूरा करने के निर्देश गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अक्षय निगम ने दिये थे लेकिन, शिफ्टिंग का काम जिस गति से होना चाहिए, उस गति से नहीं हो रहा है। मंगलवार को आधी-अधूरी तैयारियों के बीच नए अस्पताल में हड्डी रोग विभाग की ओपीडी शुरू कर दी गई। लेकिन ओपीडी शिफ्ट होने की जानकारी मरीजों को नहीं थी। इसलिए मरीज सुबह 8 बजे से ही माधव डिस्पेंसरी पहुंचे और पर्चा कटवा कर माधव डिस्पेंसरी में संचालित हड्डी रोग विभाग की ओपीडी कक्ष के बाहर लाइन में लग गए। लेकिन आधे घंटे बाद मरीजों को जानकारी दी गई कि ओपीडी नए अस्पताल में पहुंच गई है। इतना ही नहीं ओपीडी में ऐसे मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई, जो पैर टूटने के कारण चलने में असमर्थ थे और परिजन उन्हें स्ट्रेचर पर लेकर पहुंचे थे। जिस कारण परिजन मरीज को ऑटो से ही एक हजार बिस्तर के अस्पताल तक लेकर पहुंचे। जबकि कई मरीज को पैदल ही एक हजार बिस्तर के अस्पताल तक पहुंचे। जिसको लेकर अब यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि अगर ओपीडी शिफ्ट की जा रही है तो मरीजों को जानकारी देने के लिए पूर्व से कोई सूचना चस्पा क्यों नहीं की गई।

जांच व दवा के लिए भी भटके मरीज :

हड्डी रोग विभाग की ओपीडी भले ही नए अस्पताल में शुरू कर दी गई। लेकिन दवा वितरण केन्द्र से लेकर एक्सरे विभाग माधव डिस्पेंसरी में भी संचालित हो रहा है। ऐसे में मरीजों को चिकित्सक का परामर्श तो नए अस्पताल में मिला और दवा व जांच के लिए माधव डिस्पेंसरी में ही जाना पड़ा। इतना ही नहीं कई मरीज तो ऐसे थे, जिन्हें चिकित्सक ने एक्सरे कराने के लिए कहा और जब वह माधव डिस्पेंसरी पहुंचे तो उन्हें ओपीडी समय खत्म होने की बात कहते हुए लौटा दिया।

बुधवार से यहां ओपीडी भी शुरू हो जाए : डीन

जीआर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अक्षय निगम मंगलवार को हजार बिस्तर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने शिफ्ट हो रहे विभागों को देखा और ओपीडी की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने स्किन, ईएनटी और ऑप्थल के विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि हर हाल में बुधवार से आपके विभागों की ओपीडी हजार बिस्तर अस्पताल में शुरू हो जाना चाहिए। इस पर अधिकांश विभागाध्य हां में हां मिलाते हुए नजर आए।

बुधवार से यह ओपीडी भी शुरू हो जाएं : डीन
बुधवार से यह ओपीडी भी शुरू हो जाएं : डीनRaj Express

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com