ग्वालियर, मध्यप्रदेश। एमपी में जहां लोग कोरोना संकट के कहर से परेशान है, वही गुरुवार की सुबह मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर तेज धमाके से गूंज उठा, इस अचानक तेज धमाके के कारण लाेगाें के मकानाें की दीवारे तक हिल गईं, जिससे लाेग काफी घबरा गए, इसलिए कई लाेग घराें से बाहर भागकर खुले मैदान में आकर खड़े हाे गए।
धमाके से हिला ग्वालियर :
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह ग्वालियर में अचानक तेज धमाके के साथ हुए कंपन से लोग डर गए, कुछ जगह लोग घरों से बाहर निकल आए, बाजारों में दुकानों से लोग बाहर आ गए वहीं, कुछ देर बाद पता लगा कि एयरफोर्स के एयरबेस से लडाकू विमान अभ्यास के लिए उड़े थे, जब फाइटर प्लेन सामान्य गति से सुपर सोनिक स्पीड में आते हैं तो इस तरह का धमाका और कंपन होता है।
इन इलाकाें में सुनाई दिया तेज धमाका :
बताते चलें कि ग्वालियर शहर के महाराजपुरा के शताब्दीपुरम, आदित्यपुरम व डीडी नगर, मुरार के आजाद नगर, सीपी कॉलोनी, 7 नंबर चौराहा और बारादरी, लश्कर, ग्वालियर व सिटी सेंटर में लोगों ने धमाके की आवाज सुनी, साथ ही हल्का सा कंपन महसूस किया, जिससे लोग घबरा गए। कुछ जगह तो लोग भूकंप समझकर घरों से बाहर सड़क पर निकल गए। हालांकि जब लाेगाें काे लगा कि सब ठीक है ताे लाेगाें ने राहत की सांस ली।
आपको बताते चलें कि इस प्रकार का धमाका पहली बार नहीं हुआ है, इसके पहले भी जब मिराज अभ्यास के लिए उड़ान भरते थे ताे इस प्रकार का धमाका सुनाई दिया था, इससे पहले भी ग्वालियर में तेज धमाके के साथ हुए कंपन से लोग डर गए थे एक बार को लगा था कि कहीं मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में भूकंप तो नहीं आया है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- ग्वालियर में तेज धमाके के साथ हुए कंपन से घबराए लोग
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।