सड़क पर दुकानदारों ने किया कब्जा, आमजन हो रहे परेशान
सड़क पर दुकानदारों ने किया कब्जा, आमजन हो रहे परेशानShahid - RE

Gwalior : सड़क पर दुकानदारों ने किया कब्जा, आमजन हो रहे परेशान

दुकानदारों ने अपने कांउटर 3 से 4 फीट बाहर निकाल लिए हैं। इसके कारण यहां पर आमजनों को चलने के लिए जगह नहीं बचती है। लोगों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
Published on

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। महाराज बाड़ा शहर के आसपास के ग्रामीण इलाकों के लिए खरीदारी की मुख्य मार्केट है। यहां पर नजरबाग मार्केट, सराफा बाजार, सुभाष मार्केट, गांधी मार्केट है, लेकिन इन बाजारों में दुकानदारों ने कब्जा कर अपनी दुकानों के कपड़े, सामान आदि बाहर निकाल लिया है। इसके साथ ही दुकानदारों ने अपने कांउटर भी 3 से 4 फीट बाहर निकाल लिए हैं। इसके कारण यहां पर आमजनों को चलने के लिए जगह नहीं बचती है।

लोगों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, मोर बाजार, राक्सी टाकीज, माधौगंज के बाजार में सड़क करीब 30 से 50 फीट चौड़ी है, लेकिन इस मार्ग पर पैदल एवं वाहनों के चलने के लिए मात्र 20 फीट की जगह ही बचती है। सराफा बाजार में दुकानों के आगे करीब 8 से 10 फीट का फुटपाथ पैदल चलने वालों के लिए बनाया गया है, लेकिन दुकानदारों ने इन फुटपाथों को पक्का कर कब्जा कर लिया है। यहां पर लोग अपनी गद्दी जमाते हैं। इसके बाद सड़क पर 10 फीट तक दोनों ओर से दुकानों के सामने गाडियां खड़ी करते हैं। जिससे सड़क घटकर 30 फीट रह जाती है। इसके बाद दुकानदारों, उनके कर्मचारियों एवं ग्राहकों के चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों की दो-दो कतारें लग जाती हैं, जिसके बाद सड़क पर बामुश्किल 15 फीट जगह बचती है। इसके बाद ठेलेवाले, पथकर विक्रेता अपना कब्जा जमाते हैं। ऐसे में लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है। इसी प्रकार महाराज बाड़ा पर टैंपो, विक्रम, टमटम वाहन एवं दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के गलत तरीके से खड़े होने के कारण आमजनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com