FB पर सिंधिया समर्थकों का घमासान: सरकार को दी चेतावनी
राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा सड़कों पर उतरने के बयान और मुख्यमंत्री कमलनाथ और अन्य नेताओं द्वारा बयान देने के बाद अब सिंधिया के समर्थकों और नेताओं में सोशल मीडिया पर जंग शुरू हो गई है जिसके चलते ग्वालियर के जयविलास पैलेस के वफादार वरिष्ठ नेता और सिंधिया समर्थक बाल खांडे ने अपनी फेसबुक वॉल पर सिंधिया के समर्थन में पोस्ट डाली है। जिसके पोस्ट में लिखा कि, कार्यकर्ता श्रीमंत सिंधिया जी को अभिमन्यु नहीं बनने देगा, सिंधिया जी के सम्मान में सभी समर्थक मंत्री इस्तीफा देते हुए सड़कों पर उतरकर सिंधिया की लड़ाई लड़े तो सरकार और नेताओं के होश दो दिन में ठिकाने पर आ जाएगें।
सिंधिया के समर्थन को लेकर मचा बवाल
इस संबंध में सिंधिया समर्थक और जिला महामंत्री बाल खांडे ने जहां अपनी पोस्ट में सरकार को चेतावनी देने की बात रखी वहीं इस पोस्ट पर कई समर्थकों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए टिप्पणियां की। जिसमें समर्थक सत्येंद्र शर्मा ने लिखा कि, महाराज के दम पर ही सरकार बनी है, अनूप तिवारी लिखते हैं देश की आन, बान और शान सिंधिया जी में है हम सब कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेगें और आने वाले भविष्य में मुख्यमंत्री कमलनाथ को काले झंडे दिखाएगें। इसके अलावा कई कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उन मंत्रियों और विधायकों को आड़े हाथों लिया जो इस समय सिंधिया का साथ नहीं दे रहे हैं।
क्या था मामला
दरअसल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल राजनीति कर सभी को चौंका दिया था, आपको बता दें कि राजनीति में जो जितना सोशल होता है वह अधिक सफल होता है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर मप्र की कांग्रेस सरकार घोषणापत्र को पूरी तरह लागू नहीं करती है तो वह सड़क पर उतरेंगे। दिल्ली आवास पर हुई बैठक में CM कमलनाथ और वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच नोक-झोंक हुई, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था सरकार ने राज्य के किसानों से किए गए कर्जमाफी के वादे को निभाया नहीं है। इसी संदर्भ उन्होंने चेतावनी दी थी कि- वह अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे। सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने की चेतावनी वाले सिंधिया के बयान के बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ ने संवाददाताओं से दो टूक कहा, तो उतर जाएं। इसके बाद सिंधिया समर्थकों ने सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया था।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।