Gwalior : जिला अस्पताल के पीएम हाउस का हुआ लोकार्पण, जेएएच का कम होगा लोड

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। जिला अस्पताल मुरार में बने पोस्टमार्टम हाउस का बुधवार को लोकार्पण हो गया। पोस्टमार्टम हाउस का लोकार्पण सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने फीता काटकर किया।
जिला अस्पताल के पीएम हाउस का हुआ लोकार्पण, जेएएच का कम होगा लोड
जिला अस्पताल के पीएम हाउस का हुआ लोकार्पण, जेएएच का कम होगा लोडRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • सांसद व पूर्व विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ

  • मुरार व आसपास के थाना क्षेत्रों के प्रकरणों का होगा पीएम

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। आखिरकर जिला अस्पताल मुरार में बने पोस्टमार्टम हाउस का बुधवार को लोकार्पण हो ही गया। पोस्टमार्टम हाउस का लोकार्पण सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने फीता काटकर किया। अब मुरार एवं आसपास के थाना क्षेत्रों में दर्ज होने वाले मामलों में पीएम मुरार में ही हो सकेंगे। इससे अब जयारोग्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए आने वाली बॉडी का लोड काफी कम हो जाएगा।

जिला अस्पताल मुरार में पीएम हाउस शुरू करने की मांग लंबे समय से हो रही थी। इससे की जयारोग्य अस्पताल में लोड कम किया जा सके। वर्तमान में जेएएच में रोजाना औसत दस पीएम होते हैं। जिसके कारण चिकित्सकों पर काम का बोझ काफी ज्यादा हो जाता है। इस समस्या के समाधान के तौर पर मुरार जिला अस्पताल में पीएम हाउस शुरू करने का निर्णय लिया गया था। काफी जद्दोजहद के बाद आखिर दो साल पहले भवन तो बनकर तैयार हो गया, लेकिन कई माह से तैयार इस भवन का लोकार्पण अब तक नहीं हो सका था। आखिरकर अब जाकर इस पीएम हाउस का शुभारंभ हो गया है। बुधवार को सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने इस पीएम हाउस का लोकार्पण किया। पोस्टमार्टम के लिए डाक्टर की ड्यूटी लगा दी गई। इसके नोडल अधिकारी डॉ.सुनील शर्मा को बनाया गया है।

पोटमार्टम हाउस के लोकार्पण के अवसर पर सिविल सर्जन डॉ.डीके शर्मा,आरएमओ डॉ.आलोक पुरोहित, पोस्टमार्टम रूम के नोडल ऑफिसर डॉक्टर सुनील शर्मा, राजकुमार दुबे उपस्थित थे।

आसपास के थाना क्षेत्रों के प्रकरणों का होगा पीएम :

मुरार जिला अस्पताल में पीएम की सुविधा शुरू हो गई है। इसमें फिलहाल मुरार थाना क्षेत्र एवं आसपास के थाना क्षेत्रों से संबंधित प्रकरणों में पीएम किया जाएगा। इसके लिए थाना पुलिस द्वारा अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी जाएगी। इसके बाद पीएम की कार्रवाई की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com