ग्वालियर, मध्यप्रदेश। एमपी में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है वहीं, कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के सभी शहरों में 60 घंटे के लॉकडाउन की घोषणा की थी, आज से दमाेह काे छाेड़कर पूरे प्रदेश में 60 घंटे का लाॅकडाउन शुरू हाे गया है, इस बीच लोग लॉकडाउन में मिली ढील का फायदा उठा रहे हैं, बता दें कि लॉकडाउन में दूध, सब्जी की छूट मिलने से सैकड़ों लोग सड़क पर निकल आए।
दूध, सब्जी की छूट में सड़क पर निकल आए सैकड़ों लोग :
बताते चलें कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए शहर में 60 घंटे का लॉकडाउन लगाया गया है, इस बीच शहर के बाजारों में सुबह दूध, सब्जी की दुकानें खोलने में छूट दी गई थीं, इसकी आड़ में और दुकानें खुल गई और लोग खरीदारी के लिए उमड़ पड़े, मिली मुताबिक ग्वालियर में आज भी आम दिनों की तुलना में चहल-पहल नजर आई, शहर में दूध, सब्जी की छूट में लोग सड़क पर निकल आए हैं।
ग्वालियर पुलिस ने दिखाई सख्ती तो सुनसान हो गई सड़कें :
बता दें कि लॉकडाउन में लोग हड़बड़ाहट में खरीदारी करते नजर आए, ऐसे में चुनौतियों के बीच सड़कों पर लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने को लेकर पुलिस और प्रशासन की मुश्किलें भी बढ़ गई, साथ ही इस दौरान सड़क पर भीड़ भी देखने को मिली, यह देख पुलिस और जिला प्रशासन के अफसर एक्शन मोड़ में आ गए, इस बीच पुलिस ने सख्ती दिखाई तो कुछ ही मिनट में सड़कें पहले की तरह सुनसान हो गई हैं।
इस बीच शहर में पुलिस और प्रशासन के वाहन बाजारों में पहुंचे, जो मेडिकल स्टोर, दूध और पेट्रोल पंप को छोड़कर जो दुकानें खुली दिखीं उनके चालान बनाए और सील करना शुरू कर दिया। सड़क पर भी पुलिस ने बिना कारण घूमने निकलने वालों से सख्ती बरती, बताते चलें कि कई लोग तो पुलिस की सख्ती से बचने के लिए किसी पुराने पर्चे पर दवा खरीदने का बहाना बनाकर निकल रहे हैं, इस बीच पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट पर पूरी जांच करने के बाद ही आगे जाने दिया।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के लगातार मामले सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कई जिले लॉकडाउन की लग रहा है। बावजूद इसके, बहुत से लोग ऐसे में नियमों का उल्लंघन कर हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- MP के सभी शहरों में लॉकडाउन, मंडियों में उमड़ी भीड़
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।