NSUI के कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी का किया घेराव, पुलिस ने किया वाटर कैनन का उपयोग
हाई लाइट्स
पुलिस द्वारा लगाए गए बेरिकेट्स हटाते हुए NSUI के कार्यकर्ता यूनिवर्सिटी का किया घेराव।
पुलिस ने फयरब्रिगेड से पानी की तेज धार छोड़ी और कार्यकर्ताओं को मौके से खदेड़ा।
NSUI का संगठन अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन देने आए थे लेकिन प्रबंधन ने आने नहीं दिया।
नर्सिंग कांड, संबद्धता घोटाला, MBBS डिग्री कांड सहित अनियमितताओं के कई मुद्दों को लेकर NSUI का प्रदर्शन।
NSUI Protest Gwalior: NSUI के कार्यकर्ताओं द्वारा आज गुरूवार को जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर का घेराव किया जा रहा है। ग्वालियर पुलिस द्वारा लगाए गए बेरिकेट्स हटाते हुए NSUI के कार्यकर्ता यूनिवर्सिटी का घेराव करने के लिए आगे बढ़े। तब पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए फयरब्रिगेड से पानी की तेज धार छोड़ी और कार्यकर्ताओं को मौके से खदेड़ा। हालांकि बाद में फिर से कार्यकर्ता एकत्रित हो गए। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने NSUI के भड़के कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े हंगामे की आशंका जताते हुए पहले से ही पुलिस बल बुलाया हुआ है।
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पवन शर्मा बताया कि, वे व उनका संगठन अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन देने आए थे लेकिन प्रबंधन ने आने नहीं दिया। इस वजह से आंदोलन उग्र हो गया। लेकिन पुलिस व प्रबंधन ने कार्यकताओं पर सख्ती कर दी। कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी की कार्य प्रणाली और नर्सिंग कांड, संबद्धता घोटाला, एमबीबीएस डिग्री कांड सहित अनियमितताओं के कई मुद्दों को लेकर आज जीवाजी विश्वविद्यालय पर प्रदर्शन कर रहे है ।
विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि, बड़े हंगामे की आशंका जताते हुए पुलिस बल का इंतजाम कर रखा था। पुलिस को भी बुला रखा था। हंगामा होने की वजह विश्वविद्यालय में आए दिन होने वाले हंगामे से ना सिर्फ विश्वविद्यालय का माहौल खराब होता है बल्कि विश्वविद्यालय के संपदा का भी नुकसान होता है।
धारा 144 लागू होने के बीच NSUI का प्रदर्शन
जिले में कुछ समय पहले ही धारा 144 लागू की गई थी। जिसके तहत ऐसी किसी भी घटना का क्रियान्वयन नहीं किया जा सकता। ऐसे में NSUI के कार्यकर्ताओं द्वारा गुरूवार को विश्वविद्यालय का घेराव प्रदर्शन करना धारा 144 का उलंघ्घन है। इसलिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर लिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।