पहले सफाई ठीक हो रही थी, अब व्यवस्था बिगड़ गई है, फिर से सुधारें
पहले सफाई ठीक हो रही थी, अब व्यवस्था बिगड़ गई है, फिर से सुधारेंराज एक्सप्रेस, संवाददाता

Gwalior : पहले सफाई ठीक हो रही थी, अब व्यवस्था बिगड़ गई है, फिर से सुधारें

कचरा प्रबंधन की समीक्षा के दौरान निगमायुक्त किशोर कन्याल ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों का भ्रमण करें और लोगों को गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए जागरूक करें।
Published on

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। सफाई व्यवस्था मेरे आने के शुरूआत में ठीक थी लेकिन अब फिर से हालात बिगड़ रहे हैं। दीपावली का त्यौहार सिर पर है और घरों में सफाई हो रही है जिससे कचरा निकल रहा है। इस समय और अधिक मेहनत की आवश्यकता है। सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों का भ्रमण करें और लोगों को गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए जागरूक करें। यह निर्देश निगमायुक्त किशोर कन्याल ने दिए। वह सोमवार को कचरा प्रबंधन की समीक्षा कर रहे थे।

निगम के प्रशासनिक भवन में आयोजित बैठक में निगमायुक्त ने सफाई व्यवस्था को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में वर्तमान सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था हमारी पहली प्राथमिकता है तथा सफाई का कार्य एक दिन का कार्य नहीं है, यह प्रतिदिन का रुटीन का कार्य है। अभी हम अच्छा कार्य कर रहे थे लेकिन अब फिर से हमारा अमला धीमा हो गया है जो कि हमारे लिए अच्छा नहीं है। निगमायुक्त ने कहा कि अब दीपावली का त्यौहार आ रहा है तथा कचरे की मात्रा और अधिक बढ़ेगी तथा यदि कचरा सडक पर आया तो स्थिति बिगडेगी, इसलिए हम सभी को अभी से कमर कसनी है तथा प्रतिदिन अधिकारी क्षेत्र में मॉनीटरिंग करें तथा कचरा घरों से एकत्रित होकर लेण्डफिल साइट पर पंहुचे। इसके साथ ही रोड स्वीपिंग मशीन से होने वाली सफाई को लेकर भी निगमायुक्त ने सभी अपर आयुक्तों को निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्र में अपर आयुक्त प्रतिदिन भ्रमण करें तथा जहां रोड स्वीपिंग मशीन से सफाई होती है उन सडकों की स्थिति देखें। निगमायुक्त श्री कन्याल ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कचरा ट्रांसफर स्टेशन प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रत्येक कचरा संग्रहण वाहन की ट्रेकिंग की व्यवस्था करने एवं सभी वार्डों का रुट चार्ट तैयार करने एवं हाउसहोल्ड की जानकारी सहित अन्य आवश्यक जानकारियां प्रदान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में में अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता, आरके श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, संजय मेहता, अपर आयुक्त वित्त देवेन्द्र पालिया, अधीक्षण यंत्री जेपी पारा, प्रेम पचौरी सहित स्वास्थ्य अधिकारी एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com