नवागत डीआईजी कृष्णावेणी देशावतु ने डीआईजी ग्वालियर का पदभार ग्रहण किया
ग्वालियर, मध्यप्रदेश। एमपी के ग्वालियर की नवागत डीआईजी कृष्णावेणी देशावतु ने कार्यभार संभाला है। मंगलवार को कृष्णावेणी देशावतु, भापुसे द्वारा झांसी रोड स्थित कार्यालय में डीआईजी ग्वालियर रेंज का पदभार ग्रहण किया गया। नवागत डीआईजी ग्वालियर द्वारा पदभार ग्रहण करने के उपरान्त कार्यालयीन स्टॉफ से उनका परिचय प्राप्त किया गया है।
नवागत डीआईजी ग्वालियर रेंज का किया स्वागत :
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल, अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/ अपराध) राजेश दंडोतिया एवं सीएसपी लश्कर / डीएसपी अपराध बियाज़ के. एम. भापुसे उपस्थित रहें और उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा नवागत डीआईजी ग्वालियर रेंज का स्वागत किया गया। नवागत पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों से जिले में कानून व्यवस्था तथा अपराधों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।
राज्य शासन द्वारा आदेश जारी :
राज्य शासन द्वारा 25 मार्च को जारी आदेश में कृष्णावेणी देशावतु, भापुसे को डीआईजी ग्वालियर के पद पर पदस्थ किया था । नवागत पुलिस उप महानिरीक्षक इसके पूर्व पुलिस उप महानिरीक्षक एसएएफ (सेंट्रल रेंज) भोपाल के पद पर पदस्थ थीं। जिनके द्वारा आज 04 अप्रैल को राज्य शासन के आदेश के अनुक्रम में डीआईजी ग्वालियर रेंज का विधिवत पदभार ग्रहण किया गया। कृष्णावेणी देशावतु भापुसे वर्ष 2007 बैच के भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।