जेयू में नैक निरीक्षण इसी माह
जेयू में नैक निरीक्षण इसी माहManish Sharma

Gwalior : जेयू में नैक निरीक्षण इसी माह, व्यवस्थाओं को छोड़ कॉलेजों के पीछे पड़े ईसी मेम्बर

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : पत्र में लिखा है कि चार बीएड महाविद्यालयों की सम्बद्धता को ईसी की बैठक के दौरान होल्ड पर रखने का निर्णय हुआ था, लेकिन उसके बावजूद भी नामांकन प्रक्रिया चल रही है।
Published on

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। जीवाजी विश्वविद्यालय में मार्च के अंत में नैक का निरीक्षण प्रस्तावित है। राज्यपाल कोटे के कार्यपरिषद नैक निरीक्षण की तैयारियों को छोड़ कॉलेजों के पीछे पड़े हुए हैं। कॉलेजों के पीछे पड़े हुए है इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि, उन्होंने इस संबंध में कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी को एक-दो बार नहीं बल्कि मंगलवार को तीसरी बार पत्र लिखा है।

राज्यपाल कोटे के कार्यपरिषद सदस्य डॉ.संगीता चौहान, प्रदीप शर्मा, संजय यादव और सैवंती भगत ने कुलपति प्रो.अविनाश तिवारी को तीसरा स्मरण पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि चार बीएड महाविद्यालयों की सम्बद्धता को ईसी की बैठक के दौरान होल्ड पर रखने का निर्णय हुआ था, लेकिन उसके बावजूद भी नामांकन प्रक्रिया चल रही है। नामांकन प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए। ईसी मेम्बरों ने आप से जो पत्र विश्वविद्यालय ने शाासन को लिखा है और शासन से जो पत्र आया है। वह उपलब्ध कराने की मांग की थी, लेकिन आपने वह पत्र उपलब्ध नहीं कराया। इससे स्पष्ट होता है कि सभी अनियमितताओं को अनदेखा कर महाविद्यालयों को विवि संरक्षण दे रहा है।

यह भी लिखा है स्मरण पत्र में :

14 जनवरी को हुई ईसी की बैठक में 22 अशासकीय महाविद्यालयों को सम्बद्धता देने से रोका गया था। उन्हें 28/17 के तहत नियुक्ति व अन्य कमियां पूरा करने के लिए समय दिया था। 21 फरवरी को हुई स्थाई कमेटी की बैठक में कुछ कॉलेजों को सम्बद्धता देने से मना किया था। उसके बाद भी यह रिपोर्ट ईसी की बैठक में पेश की गई और उसका अनुमोदन कराया गया। इसलिए ऐसे महाविद्यालयों को सम्बद्धता नहीं दी जाए जो छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। क्योंकि, कई महाविद्यालयों में खेल मैदान, भवन, पुस्तकालय, पुस्तक सहित अन्य सामग्री नहीं है। यह निरीक्षण दल ने अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया है।

कार्यपरिषद सदस्यों ने 6 महाविद्यालयों की जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने को लिखा है।

- सद्गुरू महाविद्यालय, इंदरगढ़ दतिया

- नारायण महाविद्यालय बहादुरपुर

- एमएनडी महाविद्यालय जगननाथपुरा अटेर

- डीपीवी महाविद्यालय गोविंद नगर भिण्ड

- ठा.हरीसिंह महाविद्यालय मुरैना

- ओम महाविद्यालय पोरसा

दो ईसी मेम्बर बनाए हुए हैं दूरी :

कार्यपरिषद सदस्य डॉ.शिवेन्द्र सिंह राठौर और डॉ.विवेक सिंह भदौरिया महाविद्यालयों के संबंध में विश्वविद्यालय से दूरी बनाए हुए हैं। चार कार्यपरिषद सदस्य खुलकर विरोध कर रहे हैं। लेकिन, इन चारों कार्यपरिषद सदस्यों का विरोध पत्राचार तक सीमित है। ईसी की बैठक में वह अपनी बात को जोरदारी से नहीं रख पाते। पिछली बार हुई बैठक में भी इस मुद्दे पर कोई खास चर्चा नहीं हुई थी।

27 मार्च को आ रही टीम :

जेयू का निरीक्षण करने के लिए नैक की टीम 27 मार्च को ग्वालियर आयेगी और विवि का निरीक्षण करेगी। यह टीम तीन तक रूकेगी और जेयू की व्यवस्थाओं को देखने के साथ-साथ अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा छात्रों से सवाल-जवाब करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com