कमलनाथ द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी पर इमरती देवी का जवाब, कही ये बात
ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां संक्रमण के मामलों के साथ थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण काल के बीच होने वाले उपचुनाव में नेताओं के बयान चर्चा में आ रहे हैं इस बीच ही पूर्व सीएम कमलनाथ की अशोभनीय टिप्पणी पर मंत्री इमरती देवी ने जवाब दिया है।
नाथ की अशोभनीय टिप्पणी पर इमरती देवी का जवाब
इस संबंध में, पूर्व सीएम कमलनाथ की अशोभनीय टिप्पणी पर जवाबी पलटवार करते हुए कहा कि, अगर मेरा जन्म गरीब परिवार में हुआ तो इसमें मेरी क्या गलती है? अगर मैं दलित समुदाय से आती हूं तो उसमें मेरी क्या गलती है? मैं सोनिया गांधी (जो एक मां भी हैं) से अपील करना चाहती हूं कि वो इस तरह के लोगों को अपनी पार्टी में जगह नहीं दें। अगर एक महिला के खिलाफ इस तरह के शब्द के प्रयोग होंगे तो वो आगे कैसे बढ़ेगी? बता दें कि बीजेपी की ओर से सीएम शिवराज समेत कई बड़े नेताओं ने इस बयान पर जवाब दिया है वहीं आज सीएम शिवराज इस मुद्दे को लेकर धरना देने वाले हैं।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने की थी ये टिप्पणी
इस संबंध में बताते चलें कि, चुनावी सभा के दौरान संबोधन करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा था कि, हमारे राजे (कांग्रेस प्रत्याशी) तो सीधे-साधे और सरल हैं। ये उसके जैसे नहीं हैं। मैं क्यों उसका नाम लूं। जहां आगे कहा कि, आप लोग मेरे से ज्यादा उसको पहचानते हैं। आप लोगों को तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था। वह क्या आइटम है। बता दें कि, पूर्व मुख्यमंत्री के भाषण का यह वीडियो अब वायरल हो गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।