ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों ने सुनाया दुखड़ा
ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों ने सुनाया दुखड़ा RE-Gwalior

Gwalior News: महाराज साहब, भाजपा में हमारा अपमान हो रहा है- समर्थकों ने सुनाया दुखड़ा

Scindia Supporters : सिंधिया ने मुख्यमंत्री के आने पर उनसे कहा कि इन नेताओं की बात सुनिए जिस पर मुख्यमंत्री ने नाराज नेताओं की बात सुनने के बाद कहा कि मैं बात करता हूं।
Published on

ग्वालियर। भाजपा में आए सिंधिया समर्थकों का अब धैर्य जवाब देने लगा है ओर इसका नजारा शनिवार को विमानतल पर उस समय देखने को मिला जब केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष उनके समर्थकों ने खुलकर कहा कि महाराज साहब भाजपा में हमारा अपमान हो रहा है ओर किसी भी कार्यक्रम में बुलाया नहीं जाता है। इस पर सिंधिया ने कहा कि अभी मुख्यमंत्री आ रहे हैं उनके सामने अपनी बात रखना।

शनिवार को विमानतल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने पूर्व विधायक रामवरण सिंह गुर्जर, बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव, किशन मुदगल समेत कई नेताओं ने भाजपा में हो रहे अपमान का दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि हमारी शहर और ग्रामीण के कार्यक्रमों में कोई पूछ-परख नहीं हो रही है। नाराज नेताओं ने पहले सिंधिया से अपनी बात कही, इसके बाद सिंधिया ने मुख्यमंत्री के आने पर उनसे कहा कि इन नेताओं की बात सुनिए जिस पर मुख्यमंत्री ने नाराज नेताओं की बात सुनने के बाद कहा कि मैं बात करता हूं।

इस दौरान पास खड़े भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी की तरफ मुखातिब होकर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि कई लोग आपकी शिकायत कर रहे हैं, यह ठीक नहीं है। आप सब को साथ लेकर चलिए जिस पर चौधरी ने हां में सिर हिला दिया। विमानतल पर मुख्यमंत्री का स्वागत करने प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्ययुम्न सिंह तोमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, बीज निगम अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, लघु उद्योग निगम अध्यक्ष इमरती देवी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, सभापति मनोज तोमर सहित कई भाजपा नेता पहुंचे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com