ग्वालियर : बाजार की तरह मेला भी रात्रि 10 बजे होगा बंद

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर रा'य शासन द्वारा हाल ही में जारी किए गए दिशा-निदेर्शो का ग्वालियर व्यापार मेले में भी पालन किया जाए।
बाजार की तरह मेला भी रात्रि 10 बजे होगा बंद
बाजार की तरह मेला भी रात्रि 10 बजे होगा बंदRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर राज्य शासन द्वारा हाल ही में जारी किए गए दिशा-निदेर्शो का ग्वालियर व्यापार मेले में भी पालन किया जाए। मेला भी रात्रि 10 बजे हर हाल में बंद हो जाए। यह बात संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना ने ग्वालियर व्यापार मेला की व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान कही। मेला दुकानदार संघ ने संभाग आयुक्त की बात पर सहमति जताते हुए निर्णय लिया कि रात्रि 9.45 बजे आरती कर रात्रि 10 बजे मेला बंद कर दिया जायेगा। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक अविनाश शर्मा भी मौजूद थे।

बुधवार को मेला स्थित मध्यप्रदेश एक्सपोर्ट फैसिलिटेशन सेंटर में आयोजित हुई बैठक में संभाग आयुक्त सक्सेना ने कहा कि मेला में सभी दुकानदार एवं सैलानी अनिवार्यत: मास्क पहनें, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराएं। खासतौर पर झूला सेक्टर में हर झूले पर हाथों को सेनेटाइज कराने की व्यवस्था हो और झूले में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर और मास्क लगाकर ही लोगों को बैठने की अनुमति दी जाए। उन्होंने पूर्व की तरह थर्मल स्क्रीनिंग जारी रखने पर भी विशेष बल दिया।

हर सेक्टर के दुकानदारों की सुनी समस्याएं :

संभागायुक्त ने मेले के हर सेक्टर में पेयजल और साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था जारी रखने पर भी विशेष बल दिया। उन्होंने मेला के विभिन्न सेक्टर के दुकानदारों के प्रतिनिधियों की एक- एक कर समस्यायें सुनीं और उनका समाधान करने के निर्देश मेला सचिव एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए। सक्सेना ने कश्मीरी दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि उन्हें कश्मीर तक पहुंचाने में मेला प्रबंधन, जिला प्रशासन और पुलिस का पूरा सहयोग मिलेगा। कश्मीरी सेक्टर के प्रतिनिधियों ने इस ओर संभाग आयुक्त का ध्यान आकर्षित किया था।

मेला दुकानदार संघ के पदाधिकारियों ने इस बार मेले में की गईं व्यवस्थाओं की खुलकर प्रशंसा की। बैठक में अपर जिला दण्डाधिकारी रिंकेश वैश्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डेय, मेला सचिव निरंजन श्रीवास्तव, मेला दुकानदार संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया व सचिव महेश मुदगल सहित दुकानदारों के प्रतिनिधिगण एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

दुकानदारों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन :

संभागायुक्त सक्सेना ने बैठक में भरोसा दिलाया कि मेले में देश के किसी भी हिस्से से आए दुकानदारों व सैलानियों को कोरोना वैक्सीन लगवाई जा सकती है। उन्होंने कहा बुजुर्ग दुकानदारों को कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाने के लिये मेला प्रबंधन के जरिए वाहन व्यवस्था भी की जायेगी। सक्सेना ने स्पष्ट किया कि देश के किसी भी हिस्से का निवासी ग्वालियर में अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका लगवा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com