महान आर्यमन सिंधिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए
महान आर्यमन सिंधिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए Social Media

Gwalior news: रानी महल पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, 58 लोगों के लिए सेम्पल

स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर रात जारी कोविड-19 रिपोर्ट में महान आर्यमन सिंधिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एतिहात के तौर पर उन्हें जय विलास महल में होम आइसोलेशन में रखा गया है
Published on

ग्वालियर। सिंधिया राजपरिवार के युवराज कहे जाने वाले महान आर्यमन सिंधिया कोरोना की चपेट में आ गए हैं। वे बुखार और खांसी से पीड़ित हैं। इसके चलते 12 अप्रैल की शाम उनका कोविड-19 करवाया गया था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर रात जारी कोविड-19 रिपोर्ट में महान आर्यमन सिंधिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एतिहात के तौर पर उन्हें जय विलास महल में होम आइसोलेशन में रखा गया है। इधर, गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम रानी महल पहुंची और कान्टेक्ट ट्रेसिंग की गई। इस दौरान महानआर्यमन के सम्पर्क में आए ऐसे 58 लोगों के  नमूने लिए गए, जिन्हें कोरोना से मिलते जुलते लक्षण थे।

जिले में कोरोना तेजी से पैर पसारने लगा है। आम तो आम अब खास लोग भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं। गुरूवार को जिले में 6 मरीजों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलॉजी एवं निजी लैब से आई रिपोर्ट में गुरूवार को छह मरीजों को संक्रमण होने की पुष्टि हुई। इसमें बालाबाई का बाजार निवासी 40 वर्षीय महिला को दिल्ली रैफर किया गया है। उक्त मरीज को सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जिस कारण उसे शिवपुरी लिंक रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से गुरूवार को महिला को दिल्ली के लिए रैफर कर दिया गया।  इसी तरह पटेल नगर निवासी 21 वर्षीय युवती को भी संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। युवती एक निजी कम्पनी में नैकरी करती है। जबकि टेकनपुर निवासी 40 वर्षीय महिला, शुभद्रा अपार्टमेंट निवासी 28 वर्षीय महिला और सन वैली निवासी 54 वर्षीय महिला को भी संक्रमण निकला है। उक्त संक्रमित सामने आने के बाद अब जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 21 पर पहुंच गई है। 

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

कोविड-19 मामलों के विशेषज्ञ का कहना है कि नए वैरिएंट्स का प्रभाव भारत सहित दुनिया के कई देशों में देखा जा रहा है। अध्ययनों में जिस तरह की इनकी संक्रामता दर बताई जाती है, वह डराने वाली है। इससे बचाव के लिए सभी लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। मास्क को लेकर विशेष अलर्ट रहें, इसमें कोई लापरवाही बिल्कुल न करें। कोविड एप्रोप्रिएट नियमों का पालन ही आपको महामारी से सुरक्षित रखेगा। 

यह बरतें सावधानी-

  • मास्क का उपयोग करें।

  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

  • साबुन या हाथों को बार-बार सेनेटाइज करें।

  • वैक्सीनेशन अवश्य रूप से करायें।

इनका कहना है

मेरी जिले वासियों से अपील है कि जिन्होंने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं करया है। वह आवश्यक रूप से अपना वैक्सीनेशन करायें। साथ ही कोविड नियमों का पालन करें, ताकि हम और आप कोविड से महामारी से बचें रहें। 

डॉ.मनीष शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com