Gwalior : जिस सरकारी जमीन को भू-माफिया बेचना चाहता था, उसे प्रशासन ने कराया मुक्त
ग्वालियर, मध्यप्रदेश। करीब बीस हजार वर्ग फीट सरकारी जगह पर अपने बाहुबल के चलते भू-माफिया ने कब्जा किया और उसे 5 हजार रुपए प्रति वर्ग फीट के भाव से बेचने की तैयारी में था। उस जमीन को रविवार को प्रशासन ने भू-माफिया के कब्जे से मुक्त करा लिया है। साथ ही एंटी माफिया अभियान के तहत प्रशासन ने दो आरोपियों के मकान भी ध्वस्त कर दिए हैं। यह कार्रवाई दोपहर के समय महलगांव के सर्वेे क्रमांक 970 व 971 में क्षेत्रीय एसडीएम, तहसीलदार, आरआई, पटवारी, पुलिस व नगर निगम के अमले की मौजूदगी में की गई। एसडीएम सीबी प्रसाद रविवार की दोपहर राजस्व, पुलिस व नगर निगम के अमले के साथ महलगांव पहुंच गए। यहां पर उन्होंने सर्वे क्रमांक 970 के करीब 20 हजार वर्गफीट व सर्वे क्रमांक 971 के 4 हजार वर्ग फीट जमीन से अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई शुरू कराई। कार्रवाई के दौरान निगम के अमले ने भू-माफिया द्वारा सरकारी जगह में की गई टीन की बाउण्ड्री को जेसीबी के माध्यम से हटवाया।
तीन माह पूर्व की थी बाउण्ड्री :
भू-माफिया द्वारा करीब 24 हजार वर्ग फीट जमीन पर दो से तीन माह पहले ही टीन की बाउण्ड्री कराई गई थी। क्षेत्रीय निवासियों के अनुसार जिस सरकारी जमीन पर भू-माफिया द्वारा बाउण्ड्री की गई थी। उस पर क्षेत्र के कुछ अन्य लोगों द्वारा भी अधिकार जताया जा रहा था। लेकिन भू-माफिया ने उनकी चलने नहीं दी। सरकारी जमीन पर कब्जा करने के लिए भू-माफिया ने अपनी पहचान, पहुंच और रुपए का इस्तेमाल किया था। क्योंकि सबसे पहले दिन जब उक्त सकारी जगह पर भू-माफिया ने अपना कब्जा लेना शुरू किया था, तब उसके साथ पुलिस के भी कुछ जवान पहुंचे थे। इसके बाद वहां पर भू-माफिया के खुद के बंदूकधारी जवान वहां अपनी-अपनी बंदूकें लेकर पहुंच जाते थे। जिससे आसपास के लोगों में भय व्याप्त हो गया था। देखते ही देखते बंदूकधारियों की मदद से भू- माफिया ने जमीन पर चारों ओर से बाउण्ड्री खड़ी कर दी। इसके बाद वह उक्त जमीन में पांच हजार से 7 हजार रुपए प्रति वर्ग फीट के भाव से प्लॉटिंग करने का प्लान बना रहा था।
कार्रवाई के दौरान कोई भी नहीं आया आधिपत्य जताने :
आज से छह माह पूर्व तक उक्त सरकारी जमीन पर दो-दो लोग अपना-अपना आधिपत्य जता रहे थे। दोनों के बीच जमीन के स्वामी होने का विवाद चल रहा था। इसके बाद एक भू-माफिया ने अपने अपनी बढ़ी हुई ताकत दिखाई और जमीन पर कब्जा कर लिया था। लेकिन रविवार को उस जमीन पर प्रशासन की कार्रवाई के दौरान एक भी भू-माफिया उस जमीन पर अपना आधिपत्य जताने नहीं आया। इसलिए प्रशासन ने भी अपनी कार्रवाई आराम से की।
दो आरोपियों के मकान किए ध्वस्त :
एंटी माफिया के तहत की गई कार्रवाई में महलगांव के सर्वे क्रमांक 971 में मौजूद दो मकानों को भी तोड़ा गया है। बताया गया है कि यह दोनों मकान आरोपी गोलू परिहार व मुकेश पाल के थे। दोनों के खिलाफ विवि थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज है। साथ ही दोनों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर अपना मकान बनाया था।
इनका कहना :
सरकारी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया गया था। कब्जा से मुक्त कराई गई जमीन की कीमत करीब 7 करोड़ रुपए है। जमीन सरकारी है, इसीलिए कार्रवाई के दौरान उस जमीन कोई भी व्यक्ति दस्तावेज लेकर अपना अधिकार जताने नहीं आया था।
सीबी प्रसाद, एसडीएम
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।