मेंटेनेंस के नाम पर हर रोज कहीं न कहीं काटी जा रही है बिजली
मेंटेनेंस के नाम पर हर रोज कहीं न कहीं काटी जा रही है बिजलीSocial Media

Gwalior : ऊर्जा मंत्री के शहर में बिजली के झटके

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कह चुके हैं कि शहरवासियों को बिजली के लिए परेशान नहीं होने दिया जाएगा, लेकिन उसके बाद भी शहर में हररोज मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती की जा रही है।
Published on

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। गर्मी का सीजन आते ही शहरवासियों को बिजली के झटके लगना शुरू हो गए हैं, हालांकि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कह चुके हैं कि शहरवासियों को बिजली के लिए परेशान नहीं होने दिया जाएगा, लेकिन उसके बाद भी शहर में हररोज मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती की जा रही है।

हर बार शहर में जब गर्मी चरम पर पहुंच जाती है, तो शहर में बिजली की खपत भी बढ़ जाती है। एक ही घर मेें कई कूलर पंखे और एसी होने से बिजली अधिक कन्ज्यूम होती है। बिजली की खपत को बैलेंस करने क रने के लिए बिजली विभाग मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती करता है। हैरानी की बात यह है कि मेंटेनेंस के नाम पर पूरे गर्मी के सीजन बिजली कटौती किए जाने के बाद भी मेंटेनेंस की समस्या खत्म नहीं होती है। जब भी शहर मेें थोड़ी से तेज हवा चलती है बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती है। उसके बाद भी जब हवा बंद होती है तो बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो पाती, क्योंकि कई स्थानों पर बिजली के तार टूट जाते हैं। ऐसे में यह समझ में नहीं आता है कि बिजली विभाग कौन सा मेंटेनेंस कर रहा है।

काटे जा रहे हैं हरे पेड़ :

दरअसल मेंटेनेंस के नाम पर आज भी वही सौ साल पुराना फार्मूला अपना रहा है। बिजली के तारों के आसापास से गुजरनी वाली हरे-भरे पेड़ों की शाखाओं को काट दिया जाता है। बिजली विभाग अभी तक ऐसी कोई युक्ति नहीं ढूंढ पाया है जिससे मेंटेनेंस के नाम पर कटने वाले हरे पेड़ों को बचाया जा सके। इसमें ये भी एक सवाल है कि क्या बिजली विभाग इन पेड़ों की ट्रिमिंग के लिए नगर-निगम से परमीशन लेता है।

शनिवार को भी शहर अनेक इलाकों में बिजली कटौती की गई। संधारण के नाम पर सुबह 8 बजे से 1 बजे तक विनयनगर सेक्टर एक व दो 11 केवी फीडर पर। सुबह 9 बजे से 11 बजे तक जनकगंज, चावड़ीबाजार, खासगीबाजार, छंत्रीमंडी, खंडेलवाल धर्मशाला, भूरेबाबा की बस्ती, जनकगंज फ्रूटमंडी और कदम साहेब के बाड़े में बिजली कटौती हुई। 11 केवी सुरेशनगर में सुबह 9 से 11:30 बजे तक 11 केवी सुरेशनगर के पीएनटी कॉलोनी, तरुण बिहार, सुरेश नगर, शिवाजीनगर, सरकारी मल्टी श्रीनगर कॉलोनी, जीडीए कॉलोनी, त्रिमूर्ति नगर, ओमनगर आदि क्षेत्रों में बिजली की कटौती रही, जिससे लोग भीषण गर्मी में परेशान रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com