Gwalior : कोविड टीकाकरण महाअभियान आज, अधिक टीकाकरण करने का लक्ष्य
ग्वालियर, मध्यप्रदेश। कोविड टीकाकरण का महाअभियान 27 जुलाई यानी आज है। इसकी तैयारी जिला टीकाकरण अधिकारी एवं उनकी टीम ने कर ली हैं। जिला टीकाकण अधिकारी डॉ. आर. के. गुप्ता ने बताया कि पिछले महाअभियानों में बड़ी सफलता मिली थी। इस बार भी जनसहयोग से एक दिन में अधिक से अधिक लोगों को सतर्कता डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु वाले जिन्होंने दोनों डोज लगवा लिए हैं और दूसरी डोज लगवाये हुए 6 माह पूर्ण हो गए हों उनको नि:शुल्क प्रिकाशन डोज लगाई जाएगी। जिले में 27 जुलाई, 3 अगस्त, 17 अगस्त, 31 अगस्त, 14 सितंबर, 28 सितंबर 2022 को वैक्सिनेशन महाअभियान चलाया जाएगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राम कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले में कुल 330 सेंटर बनाए गए हैं। इसमें शहरी क्षेत्र में 200 व ग्रामीण क्षेत्रों में 130 सेंटर है। नगर निगम क्षेत्र के सभी जोनल मुख्यालयों पर 25 सेंटर बनाए गए हैं। 25 सेंटर चिन्हित प्रायवेट अस्पतालों में, 34 शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में, 104 शहरी आंगनवाड़ी केन्द्रों में एवं 11 अन्य चिन्हित संस्थाओं में कोविड टीकाकरण किया जाएगा। यहां बता दें कि जिले में अभी भी 14 लाख लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कोविड टीकाकरण की पहली, दूसरी या प्रिकाशन डोज नहीं लगवाई है।
जिले में अभी तक हुआ वैक्सीनेशन :
पहली डोज : 1783830
दूसरी डोज : 1662503
प्रिकाशन डोज : 94528
उपलब्ध वैक्सीन :
कोविशील्ड की 57890 डोज
कोवेक्सीन की 86940 डोज
कारबोवेक्सीन की 64400 डोज
कुल : 2,09,230
शहरवासियों से कलेक्टर व सीएमएचओ की अपील :
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने कोरोना बीमारी से स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए कोविड वैक्सिनेशन की दोनों डोज लगाने के साथ ही प्रिकाशन डोज भी आवश्यक रूप से लगवाने की प्रदेशवासियों से अपील की है।
बूस्टर डोज में लोग नहीं दिखा रहे अधिक रूचि :
बूस्टर डोज के प्रतिदिन के आंकड़ों को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग बूस्टर डोज लगवाने में अधिक रूचि नहीं दिखा रहे हैं। हालांकि कुछ संख्या बढ़ी है, लेकिन जितनी उम्मीद थी, उतने लोग वैक्सीन का बूस्टर डोज लगवाने नहीं पहुंच रहे।
इसलिए जरूरी टीकाकरण :
वर्तमान में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ने लगा है । इससे बचने के लिए वैक्सिनेशन ही एकमात्र उपाय है। दोनों डोज लगाने के साथ ही बूस्टर डोज लगवाने पर ही कोरोना से बचा जा सकता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।