कांग्रेस का एसपी को अल्टीमेटम
कांग्रेस का एसपी को अल्टीमेटमSocial Media

कांग्रेस का एसपी को अल्टीमेटम : 3 दिन में जांच हो नहीं तो कांग्रेस करेगी आंदोलन

रामनिवास रावत और डॉ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को ज्ञापन देकर मांग की है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगाये गए झूठे दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं।
Published on

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री रामनिवास रावत और विधायक डॉ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को ज्ञापन देकर मांग की है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगाये गए झूठे दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं। कांग्रेस ने एक तरह से एसपी को अल्टीमेटम दिया कि 3 दिन में जांच नहीं की गई तो कांग्रेस आंदोलन करेगी।

कांग्रेस ने एसपी को दिए ज्ञापन में कहा कि कांग्रेस पार्टी के छात्रनेता शिवराज यादव और अन्य 6 कार्यकर्ताओं पर फूलबाग चौराहे पर पुतला दहन के समय दुर्घटनावश एक एसआई झुलस गए थे, उनके प्रति कांग्रेस पार्टी की गहरी संवेदना है। ज्ञापन में आगे कहा है कि लोकतंत्र में आये दिन विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन कार्यक्रम राजनीतिक दलों द्वारा किये जाते रहे हैं। पुतला दहन के दौरान कई बार जन प्रतिनिधियों के साथ भी गंभीर हादसे होते रहते हैं। एसआई के साथ घटी घटना भी हादसा है। किसी षडयंत्र से यह घटना घटित नहीं हुई है। ऐसे प्रदर्शन भाजपा द्वारा विपक्ष में रहने के दौरान किये जाते रहे हैं, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर द्वेष पूर्ण रवैया अपनाते हुए 307 जैसे आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाना सरासर गलत है।

ज्ञापन में कहा गया है कि इस प्रकरण की 3 दिन में निष्पक्ष जांच करवाकर प्रकरण को स्थगित किया जाए, अन्यथा मेरे एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आपके कार्यालय पर चरणबद्ध धरना, प्रदर्शन क्रमबद्घ आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सुनील शर्मा, अलबेल सिंह घुरैया एवं अवधेश कौरव समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। मीडिया से चर्चा करते हुए डॉ. सिकरवार ने कहा कि प्रशासन जांच कर रहा है। हम तीन दिन बाद आंदोलन की रूपरेखा तय करेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर गलत तरीके से मामले दर्ज किए गये है। पूरी कांग्रेस पार्टी गरीबों और कार्यकर्ताओं की लड़ाई में साथ खड़ी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com