कांग्रेस विधायक पाठक ने राज्यपाल को लिखा पत्र, एमपीपीएसी को लेकर की ये मांग

ग्वालियर,मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से जुड़े मुद्दे को लेकर ग्वालियर के दक्षिण पश्चिम से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने राज्यपाल को पत्र लिखा है।
कांग्रेस विधायक पाठक ने राज्यपाल को लिखा पत्र
कांग्रेस विधायक पाठक ने राज्यपाल को लिखा पत्रDeepika Pal- RE
Published on
Updated on
2 min read

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में आए दिन कई मुद्दे चर्चा में रहते हैं तो वहीं कई मामलों और मुद्दों को राजनेताओं द्वारा उठाया जाता है इस बीच ही एमपीपीएससी यानि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से जुड़े मुद्दे को लेकर ग्वालियर के दक्षिण पश्चिम से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने राज्यपाल को पत्र लिखा है। जिसके तहत आरक्षण के निर्धारण संबंधी कार्रवाई करने की बात कही गई हैं।

कांग्रेस विधायक पाठक ने पत्र जारी करते हुए कही बात

इस संबंध में, प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को पत्र लिखते हुए कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने लिखा कि, एमपीपीएससी की भर्ती परीक्षा के आरक्षण के निर्धारण के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है जिसकी अगली सुनवाई 26 मार्च 2021 को निर्धारित है। जहां कांग्रेस विधायक ने आशंका जताते हुए कहा कि, प्रकरण माननीय उच्च न्यायालय में चल रहा है और सुनवाई के दौरान आरक्षण को लेकर किसी भी प्रकार का निर्णय आता है तो पूरी परीक्षा निरस्त कर दी जाएगी। ऐसी स्थिति में परीक्षार्थियों की क्या स्थिति होगी।

राज्यपाल से मांग करते हुए कही ये बात

इस संबंध में, कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने राज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि, नियम के अनुसार इस भर्ती परीक्षा के पहले आरक्षण का निर्धारण हो जाए ताकि, मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो। बता दें कि, विधायक पाठक ने इस पत्र की प्रति प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्य सचिव और पीएसी के चेयरमैन को भी भेजी है। आपको बताते चलें, कमलनाथ सरकार के कार्यकाल के दौरान अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण 27 प्रतिशत कर दिया गया था। जिस पर हाईकोर्ट ने इसे 14 प्रतिशत से अधिक करने पर अंतरिम रोक लगा दी थी। जब से मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com