कांग्रेस विधायक पाठक ने ट्वीट कर ऊर्जा मंत्री पर साधा निशाना
कांग्रेस विधायक पाठक ने ट्वीट कर ऊर्जा मंत्री पर साधा निशानाSyed Dabeer Hussain - RE

Gwalior : कांग्रेस विधायक पाठक ने ट्वीट कर ऊर्जा मंत्री पर साधा निशाना

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा बार-बार गटर व नालियों में उतरने पर सवाल उठाते हुए ट्वीट करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री से सवाल किया है।
Published on

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सफाई के मामले को लेकर काफी संजीदा रहते हैं और अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर नाले हो या नालियां स्वयं साफ करने में लग जाते हैं। इसी मामले को लेकर अब कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने उनको निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया जिसमें लिखा है कि जब आपको ही नाले-नालियां साफ करना है तो निगम कमिश्नर क्या करेगा।

कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा बार-बार गटर व नालियों में उतरने पर सवाल उठाते हुए ट्वीट करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री से सवाल किया है कि आप ऐसे नकारा अधिकारियों को आखिर क्यों नहीं हटाते जो मंत्री को नाले व गटर में उतरने के लिए मजबूर कर रहे है। इसके साथ ही बुधवार को एक बार फिर कांग्रेस विधायक पाठक ने अपनी फेसबुक पर लिखकर जनता से सवाल किया है कि वास्तव मे किसी नाले व गटर में उतरना चाहिए और बिजली के खंबो पर चढ़ना चाहिए। उन्होंने लिखा कि एक तरफ ऊर्जा मंत्री है जिन पर पूरे प्रदेश के एक बहुत ही महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी है और दूसरे तरफ निगम कमिश्नर है जिनकी जिम्मेदारी ही सिर्फ शहर को साफ सुधरा और व्यवस्थित रखने की है। वैसे प्रद्युम्न सिंह के लगातार नाले व नालियों में उतरकर साफ सफाई करने के मामले को लेकर कांग्रेस पहले से हमलावर है और यह आरोप लगा रही है कि ऊर्जा मंत्री सिर्फ फोटो सेंशन कराने के लिए फावड़ा हाथ में लेते है और अगर वह प्रभावशाली मंत्री है तो फिर उनके इस संदेश को निगम के अधिकारी क्यों नहीं समझ पा रहे हैं।

कांग्रेस का यह भी आरोप है कि एक नहीं कई बार मंत्री निगम अधिकारियों को निर्देश देकर कार्यवाही की धमकी दे चुके है, लेकिन लगता है कि अधिकारियों को भी इस बात का अहसास हो गया है कि मंत्री तो ऐसे ही बोलते रहते है और उनकी कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं है। यही कारण है कि तमाम प्रयास के बाद भी ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में ऊबड़ खाबड़ सड़क के साथ ही गंदा पानी, सीवर का उफान एवं साफ सफाई का मामला जैसा था वैसा ही बना हुआ है। ऐसे में कांग्रेस विधायक पाठक के ट्वीट को लेकर एक बार फि र राजनीति गर्मा गई है, क्योंकि पाठक शुरू से ही शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com