ग्वालियर: कागजों में चल रहा कॉलेज, नहीं बनी इमारत, छात्रों ने किया प्रदर्शन

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : शहर में नियमों को ताक पर रखकर नर्सिंग कॉलेज संचालित हो रहे हैं। कॉलेज संचालकों के पास न स्वयं की इमारत है और न हॉस्पिटल है।
कागजों में चल रहा कॉलेज, नहीं बनी इमारत, छात्रों ने किया प्रदर्शन
कागजों में चल रहा कॉलेज, नहीं बनी इमारत, छात्रों ने किया प्रदर्शनRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • परीक्षा न होने से नाराज नर्सिंग छात्रों ने कॉलेज के ऑफिस में किया हंगामा

  • इमारत नहीं है इसलिए मॉल में संचालित किया जा रहा है ऑफिस

  • एनएसओ, भारत के जिलाध्यक्ष ने लगाए आरोप, सौंपा ज्ञापन

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। शहर में नियमों को ताक पर रखकर नर्सिंग कॉलेज संचालित हो रहे हैं। कॉलेज संचालकों के पास न स्वयं की इमारत है और न हॉस्पिटल है। उन्होंने कागजों में इमारत और हॉस्पिटल बना रखा है। जब पूरी फीस जमा करने के बावजूद भी परीक्षा नहीं कराई तो नाराज नर्सिंग छात्रों ने एनएसओ, भारत के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में मॉल में संचालित हो रहे ऑफिस में हंगामा प्रदर्शन किया। छात्र नेता ने इस संबंध में प्रशासनिक अफसर को ज्ञापन भी सौंपा है और कार्रवाई की मांग की है।

जीएनएम तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों से जय श्री श्याम कॉलेज संचालक ने पूरी फीस जमा करा ली, उसके बावजूद भी उनकी परीक्षा नहीं कराई। इससे वह परीक्षा से वंचित रह गए। परीक्षा से वंचित हुए छात्रों ने बुधवार को डीडी मॉल स्थित जय श्री श्याम कॉलेज ऑफिस के कक्ष में हंगामा प्रदर्शन किया। हंगामा की खबर मिलते ही नर्सिंग छात्र संगठन भारत के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र गुर्जर और प्रदेश प्रभारी प्रकाश पण्डित वहां पहुंचे गए। जब उन्होंने कॉलेज का पता किया तो मालूम हुआ कि वर्तमान में कॉलेज संचालक के पास कुछ नहीं है। कॉलेज एक कक्ष में संचालित हो रहा है। जिलाध्यक्ष ने कॉलेज संचालक नवीन गर्ग से कहा कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बंद करो, जिन छात्रों से आपने पैसे लिए हैं, उन्हें वापस करो या उनकी परीक्षाओं कराओ। इस संबंध में छात्र नेताओं ने प्रशासनिक अफसर को ज्ञापन सौंपा है और जय श्री श्याम कॉलेज पर कार्रवाई की मांग की है।

पूरी फीस वसूल ली, परीक्षा नहीं कराई :

लखनऊ से आईं रीता शर्मा ने बताया कि उनके भाई शनि ने वर्ष 2018 में कॉलेज में प्रवेश लिया था। प्रवेश की पूरी फीस जमा करने के बाद भी कोई रसीद नहीं दी और अब परीक्षा भी नहीं कराई। इससे मेरे भाई का भविष्य दांव पर लग गया है। वर्ष 2018 से ही कॉलेज संचालक हमें परेशान कर रहे हैं। इसलिए आज हमें यहां प्रदर्शन करना पड़ा।

छात्र नेता ने सौंपा ज्ञापन, यह रखी मांगे :

  • दूसरे के भवनों पर पोस्टर लगाकर निरीक्षण करवाने वालों पर कार्रवाई हो।

  • कॉलेजों के पास स्वयं की बिल्डिंग नहीं है।

  • नियमों को ताक पर संचालित हो रहे कॉलेजों पर कार्रवाई हो।

  • जय श्री शयम कॉलेज का निरीक्षण पुन: कराया जाए।

बिना भवन के संचालित हो रहे कई कॉलेज :

जय श्री श्याम कॉलेज जैसे कई कॉलेज शहर में संचालित हो रहे हैं, जिनके पास स्वयं की बिल्डिंग तक नहीं है। लेकिन ऐसे कॉलेजों पर न नर्सिंग कुलपति लगाम कस पा रहीं और न ही प्रशासनिक अफसर ।

इनका कहना है :

जय श्री श्याम कॉलेज कागजों में संचालित हो रहा है। कॉलेज संचालक के पास स्वयं की बिल्डिंग तक नहीं है। पूरी फीस जमा कराने के बाद भी छात्रों की परीक्षा नहीं कराई। इसके संबंध में प्रशासनिक अफसरों को ज्ञापन भी सौंपा है। यदि कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन को उग्र प्रदर्श करने पर बाध्य होना पड़ेगा।

उपेन्द्र गुर्जर, जिलाध्यक्ष, नर्सिंग छात्र संगठन भारत

हमने सब छात्रों की परीक्षा करा दी। आपको क्या करना है हमारा कॉलेज कहां बना है। छात्रों ने प्रदर्शन नहीं किया, वह मिलने आए थे।

नवीन गर्ग, जय श्री श्याम कॉलेज संचालक

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com