Gwalior : नर्सिंग स्टॉफ परीक्षा को लेकर शहर में दलाल सक्रिय
ग्वालियर, मध्यप्रदेश। 7 फरवरी को एनएचएम के माध्यम से नर्सिंग स्टाफ परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। परीक्षा से पहले ही दलाल सक्रिय हो गए हैं। वह दो से तीन लाख रूपए में छात्रों को परीक्षा से पहले पेपर दिलाने का वादा कर रहे हैं। इसकी जानकारी मिलते ही नर्सिंग छात्र संगठन भी इन दलालों को पकड़ने की तैयारी कर रहा है। साथ ही संगठन के प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र गुर्जर ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि पेपर लीक हुआ तो संगठन को उग्र प्रदर्शन करने पर बाध्य होना पड़ेगा । जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
नर्सिंग छात्र संगठन के प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र गुर्जर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग स्टाफ के रिक्त पदों को भरने के लिए एनएचएम 7 फरवरी को परीक्षा आयोजित करा रही है। इसमें लाखों की संख्या में विद्यार्थियों की भाग लेने की संभावना है। इन विद्यार्थियों को ठगने के लिए दलाल सक्रिय हो गए हैं। वह दो से तीन लाख रूपए में परीक्षार्थी को परीक्षा से पहले पेपर दिलाने का वादा कर रहे हैं। साथ ही पेपर मिलने के बाद पैसे देने की बात बोल रहे हैं। भूपेन्द्र ने आरोप लगाते हुए बताया कि शिवराम गुर्जर नामक दलाल भी छात्रों को ठगने का काम कर रहा है। यह पहले परीक्षार्थियों से डॉक्यूमेंट ले लेता है ओर उसके बाद जहां परीक्षा केंद्र होता है वहां छात्रों को एक दिन पहले उठा लिया जाता है और कहीं गुप्त जगह रखकर पेपर पढ़ने को दिया जाता है और वही पेपर सुबह परीक्षा में आता है। इससे ऐसे गरीब छात्र जो दिन रात मेहनत करके पढ़ रहे होते है उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ होता है और वो नौकरी से वंचित रह जाते है। इस बार नर्सिंग छात्र संगठन की टीम दलाल को सबूतों के साथ पकड़ने का प्रयास करेगी। प्रदेश महामंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पेपर लीक हुआ तो नर्सिंग छात्र संगठन को उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होना पड़ेगा।
इनका कहना :
7 फरवरी को एनएचएम के माध्यम से नर्सिंग स्टाफ की परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। परीक्षा के पहले ही दलाल सक्रिय हो गए हैं और वह परीक्षार्थियों को ठगने का काम कर रहे हैं। 2-3 लाख रूपए में उनसे परीक्षा के पहले पेपर देने का वादा किया जा रहा है। इसलिए मेरी सभी परीक्षार्थियों से अपील है कि दलालों के झांसे में ना आएं।
भूपेन्द्र गुर्जर, प्रदेश महामंत्री, नर्सिंग छात्र संगठन
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।