Gwalior : आखिर सभापति बनाकर भाजपा ने बचाई लाज
ग्वालियर, मध्यप्रदेश। महापौर चुनाव हारने के बाद भाजपा सभापति बनाकर कुछ हद तक अपनी लाज बचाने में सफल रहे। भाजपा के आखिरी समय में घोषित किए गए सभापति उम्मीदवार मनोज तोमर ने कांग्रेस की सभापति उम्मीदवार श्रीमती लक्ष्मी सुरेश सिंह गुर्जर को एक मत से हरा दिया।
सभापति को लेकर भाजपा ने इसे प्रतिष्ठा की लड़ाई मान लिया था और यही कारण था कि भाजपा के मंत्री से लेकर स्थानीय नेता तक पार्षदों को एकजुट करने में लगे दिखाई दिए थे। कांग्रेस के पास 25 पार्षद थे, लेकिन वोटिंग होने पर उसे महापौर सहित 33 वोट मिले जिससे स्पष्ट है कि भाजपा के कुछ पार्षदों ने क्रास वोटिंग की, लेकिन कांग्रेस के दो पार्षदों की क्रास वोटिंग के कारण आखिर कांग्रेस प्रत्याशी को हार मिली। सभापति को लेकर शुरूआत से ही कांग्रेस नेता पूरी तरह से अश्वस्त थे और यही कारण रहा कि भाजपा के दिग्गजो को मैदान में उतरना पड़ा और इसी के चलते भाजपा सभापति बनाने में सफल हो सकी।
सभापति पद के लिये वार्ड 55 के भाजपा पार्षद मनोज सिंह तोमर एवं वार्ड 27 की कांग्रेस पार्षद श्रीमती लक्ष्मी सुरेश सिंह गुर्जर ने नामांकन भरा। महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार तथा नगर निगम के सभी 66 नव निर्वाचित पार्षदों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस प्रकार स्पीकर चुनने के लिए कुल 67 मत डाले गए। मतगणना हुई तो मनोज सिंह तोमर को 34 एवं श्रीमती लक्ष्मी सुरेश गुर्जर को 33 मत प्राप्त हुए। मतों की गिनती के बाद कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मनोज सिंह तोमर को विजयी घोषित किया।
नगर निगम के स्पीकर पद की निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने नगर पालिक अधिनियम के प्रावधानों के तहत अपील समिति के चार सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न कराई। चार सदस्यों के लिये केवल चार उम्मीदवारों के नाम प्राप्त हुए। इस प्रकार नामांकन दाखिल करने वाले चारों सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। अपील समिति के चार सदस्यों के लिए प्रमोद खरे, पीपी शर्मा, संजीव पोतनीश व देवेन्द्र सिंह राठौर द्वारा नामांकन दाखिल किए गए थे। कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी सिंह ने इन सभी को निर्वाचित होने के प्रमाण-पत्र प्रदान किए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।