अनूप मिश्रा की नाराजगी का मामला : सुमन ने गलती के लिए जवाहर प्रजापति को जिम्मेदार बताया
ग्वालियर, मध्यप्रदेश। ग्वालियर में भाजपा की महापौर प्रत्याशी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को एक होटल में संकल्प पत्र जारी किए जाने को लेकर बुलाई गई पत्रकारवार्ता के दौरान मंच पर अनूप मिश्रा को स्थान न देने के कारण वह नाराज हो गए थे और वहां से चले गए थे। इस मामले के बाद भाजपा की महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा उनके घर पहुंची। अनूप ने जब कहा कि जब सम्मान करना नहीं आता तो क्यों बुलाया था? इस पर महापौर प्रत्याशी ने कहा कि कमल मेरे बगल में बैठा था और उसकी कोई गलती नहीं है, जवाहर प्रजापित मूर्ख है उसके कारण यह हुआ। भाजपा की महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा द्वारा इस तरह की बात प्रजापति के लिए कहे जाने से पिछड़ा वर्ग समाज खासा नाराज हो गया है।
पत्रकारवार्ता के दौरान पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा को मंच पर स्थान न देकर उनके जूनियर नेताओ को मंच पर आदर के साथ बुलाकर बैठाया गया था। इस नजारे को देख अनूप को अपना अपमान लगा और वह कुछ देर बाद वहां से निकल गए थे। अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है जो भाजपा प्रत्याशी की मुश्किले कम करने की जगह और बढ़ा गया है। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सुमन होटल से निकली तो सीधे अनूप मिश्रा के घर पहुंच गई और वहां उनके सामने आंसू बहाते हुए कहा कि भाई साहब आप ही ऐसा करोंगे तो फिर मेरा क्या होगा। बहरहाल इस मामले को लेकर अनूप ने उनसे कहा था कि जब सम्मान देना नहीं आता तो फिर बुलाया ही क्यों था। खैर काफी मान मनोबल के बाद अनूप ने यह कहा कि मान-सम्मान की लड़ाई तो हम बाद में लड़ लेंगे फिलहाल तो वह भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार में लगे हुए है और पहले से लगे है। हां भाजपा प्रत्याशी ने इस मामले को मानवीय भूल बताकर जिला अध्यक्ष कमल माखाजानी का बचाव किया था। इसके पहले ही ब्राह्मण संगठनों ने इस पूरे घटनाक्रम को सोची समझी रणनीति बताते हुए ब्राह्मण रत्न अनूप के अपमान के लिए जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी व ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर पर आरोप लगाते हुए 24 घण्टे का अल्टीमेटम दिया था।
अनूप को साधने के चक्कर में जवाहर को कह गई मूर्ख :
महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा बात को बिगाड़ने से बचाने के लिए अनूप मिश्रा को मनाने गईं लेकिन इस दौरान जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी का बचाव करते हुए आवेश में अपने शब्दों पर नियंत्रण न रख सकी और पत्रकारवार्ता के दौरान मंच का संचालन करने वाले पिछड़ा वर्ग के भाजपा नेता जवाहर प्रजापति के सिर पूरे मामले का ठीकरा फोड़ते हुए उनके प्रति अपशब्द बोल बैठी। यह पूरा मामला किसी ने मोबाईल में रिकॉर्ड कर लिया और अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा प्रत्याशी के लिए एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया, क्योंकि ब्राह्मण संगठनों के अल्टीमेटम के बावजूद जैसे तैसे अनूप ने सुमन शर्मा को समर्थन देने की सार्वजनिक घोषणा तो कर दी थी लेकिन इसके चंद घण्टो बाद अब पिछड़ा वर्ग समाज के संगठनों ने आपत्ति व्यक्त करते हुए सुमन शर्मा को वोट न देने की अपील कर दी है।
अनूप के पैरो में बैठे नजर आएं जवाहर :
इस मामले में जब जवाहर प्रजापति को बुलाया गया तो वह भी अनूप मिश्रा के घर पहुंच गए थे और उन्हीं के सामने जिस तरह की बाते हुई तो उन्होंने अनूप मिश्रा के पैरो में बैठकर माफी मांगी। इस मामले में ओबीसी महासभा ने कहा कि महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा ने अपनी पार्टी के ही एक पिछड़े समाज के नेता जवाहर प्रजापति को अपशब्द कहकर पिछड़े वर्ग का अपमान किया हैं साथ ही ओबीसी के नेता को पैरों में बैठाकर उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है उसको लेकर अब ओबीसी मतदान के दिन सोचने के लिए विवश होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।