Gwalior News: कांग्रेस MLA प्रवीण से नाराज मंडल अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने दिए इस्तीफे
Gwalior News: प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, चुनाव से पहले जहां आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति अपने चरम पर बनी हुई है वही ग्वालियर जिले से खबर आई है कि, एक साथ 15 नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है।
मंडल अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने दिए इस्तीफे
मिली जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर में दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक (Praveen Pathak) से नाराज मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह राजपूत (Pushpendra Singh Rajput) ने अपने 15 साथियों के साथ इस्तीफा दे दिया है।
मंडल अध्यक्ष ने कहा- विधायक ने बेइज्जत किया
बताया जा रहा है कि, वे शुक्रवार रात ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा को अपने इस्तीफा सौंपे दिए। ऐसे में पुष्पेंद्र का कहना है कि, कई सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रवीण ने उन्हें अपमानित किया।
चुनाव से पहले कई नेता नाराज चल रहे
बता दें चुनाव से पहले कई नेता नाराज चल रहे है, ऐसे में नाराज नेताओं को कांग्रेस मना रही है कल ही ग्वालियर में नाराज कांग्रेसियों ने अजय सिंह से की शिकायत तो उन्होंने कमलनाथ से फोन पर चर्चा की। बता दें, नारी सम्मान योजना का वचन देने के बाद से ही कांग्रेस की तरफ से हर विधानसभा में कांग्रेसी शिविर लगाकर फार्म भरवा रहे है, महिलाओं को फार्म भरवाने के लिए कांग्रेसी शिविर लगाकर काम कर रहे है।
अब यह काम शहर कांग्रेस अध्यक्ष को नागवार लगा तो उन्होने 18 मई को एक फरमान जारी किया कि कोई भी कांग्रेसी शिविर लगाकर फार्म नहीं भरवा सकेगा बल्कि ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर द्वारा ही शिविर लगाएं जाएंगे। इससे नाराज कांग्रेसियो ने अजय सिंह से शिकायत की तो उन्होंने तत्काल कमलनाथ को फोन लगाकर बात की ओर कांग्रेसियो से कहा- शिविर लगाकर फार्म भरवाओ, कोई रोकटोक नहीं है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।