दुकानों से 35 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जप्त, जुर्माना भी वसूला
दुकानों से 35 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जप्त, जुर्माना भी वसूलाRaj Express

Gwalior : दुकानों से 35 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जप्त, जुर्माना भी वसूला

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : सोमवार को निगम अमले ने विभिन्न जगहों पर छापाकार कार्यवाही करते हुए 35 किलो उत्पाद जप्त करते हुए जुर्माना वसूला है।
Published on

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगने के बाद भी दुकानदार धड़ल्ले से इसका उपयाग कर रहे हैं। इतना ही नहीं सिंगल यूज प्लास्टिक से बने उत्पाद डिस्पले में भी लगा रखे हैं। सोमवार को निगम अमले ने विभिन्न जगहों पर छापाकार कार्यवाही करते हुए 35 किलो उत्पाद जप्त करते हुए जुर्माना वसूला है। साथ ही दुकानदारों को हिदायत दी है कि दोबारा प्रतिबंधित प्लास्टिक का सामान मिलने पर दोगुना जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

अपर आयुक्त अतेन्द्र सिंह गुर्जर के नेृतत्व में विभिन्न टीमें छापा मार कार्यवाही कर रही हैं। मंगलवार को सहायक स्वास्थ्य अधिकारी वार्ड क्रमांक 50 माधवगंज में लगभग 5 किलो पॉलीथिन जप्त कर 2000 रूपये का जुर्माना किया गया। वार्ड 39 पत्थर वाली गली में राजपूत के यहां पर 15 किलो थर्माकोल, गिलास थर्माकोल की पत्तले प्लास्टिक गिलास, जप्त की गई और 5000 का जुर्माना वसूल किया गया। इसके साथ ही अन्य स्थानों पर कार्यवाही करते हुए 5 किलो पॉलीथिन जप्त कर 1 हजार रूपये का जुर्माना लगाया। इस अवसर पर सहायक स्वास्थ्य अधिकारी विक्रम सिंह तोमर, एसआई योगेश्वरी रामचंद्र एवं डब्ल्यूएचओ पूरन डाकोर, नरेश खरे, मनोज खरे, धर्मेंद्र कार्रवाई में उपस्थित रहें। सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अशोक खरे साथ में एसआई सेवाराम खरे, राजेंद्र डागोर वार्ड क्रमांक 35, 41, 39, 38 के डब्ल्यूएचओ भी उपस्थित रहे। इसके साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी श्रीकृष्ण शर्मा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी शरण कुमार ने वार्ड क्रमांक 12 हजीरा सब्जी मंडी में एवं चंद्रशेखर मार्केट में पॉलिथीन जब्ती कार्रवाई की गई। जिसके अंतर्गत 10 किलो पॉलिथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक की जब्ती की गई एवं 1250 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। जुर्माना कार्रवाई में प्लांट प्रभारी अशोक सेन, एसआई रवि करोसिया, डब्ल्यूएचओ वार्ड क्रमांक 12 हरीश एवं सहायक, बंटी, डब्ल्यूएचओ वार्ड क्रमांक 13 जीवन यादव, डब्ल्यूएचओ वार्ड क्रमांक 11 मुकेश चौधरी, डब्ल्यूएचओ वार्ड क्रमांक 17 नारायण करोसिया उपस्थित रहे। साथ ही वार्ड क्रमांक 25 हरिओम कॉलोनी निवासी महेन्द्र सिंह यादव द्वारा सड़क पर सीएण्डडी कचरा डाल रखा था जिस पर 10000 रूपये का जुर्माना किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com