MP BJP
MP BJPSocial Media

Gwalior : कौन नाराज है, इसकी सूची तैयार कर रही भाजपा- नाराजगी दूर करने वरिष्ठ नेताओं को दी जाएगी जिम्मेदारी

भाजपा में मूल व नए नवेले भाजपाईयो के बीच समन्वय स्थापित न होने के कारण फिलहाल कांग्रेस की नजर भी ऐसे नाराज भाजपाईयो पर है जो कांग्रेस के लिए फायदेमंद साबित हो सकते है।
Published on

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव नजदीक आ चुके है ओर ऐसे मेें सोशल मीडिया पर जो सर्वे की खबरे चल रही है उससे भाजपा के अंदर हलचल मची हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने अब ऐसे नेताओं की सूची तैयार करना शुरू कर दी है जो नाराज है ओर विधानसभा चुनाव में उनकी नाराजगी पार्टी को भारी पड़ सकती है। इस सूची के बनने के बाद भाजपा प्रदेश नेतृत्व उनकी नाराजगी को दूर करने के लिए वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दे सकता है।

चुनाव जब भी आते है हर दल में टिकट को लेकर मारामारी होती है ओर हर कार्यकर्ता जो सक्रियता से काम कर रहा है वह टिकट की चाहत रखता है। भाजपा के अंदर ग्वालियर-चंबल अंचल में कई ऐसे नेता है तो पिछली बार की तरह इस बार भी नाराज है, क्योंकि उनको पिछली बार भी टिकट से वंचित रखा गया था। बाद में उनको किसी तरह से मना लिया गया था, लेकिन इस बार भाजपा को नाराज नेताओं को मनाने में खासी मशक्कत करना पड़ सकती है। नाराज नेताओं का कहना है कि हमने पार्टी में अपना जीवन खपा दिया, लेकिन अब भी टिकट नही मिला तो फिर आगे कोई उम्मीद नहीं है। यही कारण है कि इस बार भाजपा को ऐसे नाराज नेताओं को मनाने में काफी काफी पापड़ बेलने पड़ सकते हैं ।

मूल व नए नवेलो के बीच नहीं बैठ पा रहा समन्वय....

भाजपा ही एक ऐसा दल है जिसमें कार्यकर्ता कितना भी नाराज क्यों न हो उसके बाद भी वह चुनाव के समय पार्टी के हित में खड़ा रहता है ओर जमकर मेहनत करता है, लेकिन चुनाव बाद ऐसे कार्यकर्ताओ को फिलहाल पार्टी से जो उम्मीद थी वह पूरी नहीं हो पाई जिसके कारण इस बार खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। वैसे मूल भाजपाई व नए नवेले भाजपाई में तीन साल होने के बाद भी पटरी (समन्वय) नहीं बैठ पाया है जिसके कारण दो कोणो की तरफ पार्टी की दिशा जा रही है ओर इसकी जानकारी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को हो चुका है जिसके कारण अब मूल व नए नवेले भाजपाई के बीच समन्वय स्थापित कराने के लिए कुछ वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है ओर संभावना है कि जिनको जिम्मेदारी मिलने वाली है वह जल्द ही ग्वालियर-चंबल अंचल में दौरा कर समन्वय स्थापित करने का प्रयास करेंगे। फिलहाल भाजपा का प्रदेश नेतृत्व ऐसे भाजपा नेताओ की सूची तैयार कर रहा है जो किसी न किसी कारण से नाराज है ओर विधानसभा चुनाव के समय टिकट न मिलने की स्थिति में दलबदल कर सकते है। सूची तैयार करने के पीछे कारण यह भी बताया जा रहा है कि उनको जल्द मना लिया जाएं ओर अगर किसी भी कीमत पर उनकी नाराजगी दूर नहीं रहती है तो फिर टिकट कटने से होने वाले दलबदल से कितना नुकसान होगा उसकी भरपाई कैसे होगी उस दृष्टिकोण से भी काम किया जा सके।

कांग्रेस की नाराज भाजपा नेताओं पर नजर...

भाजपा में मूल व नए नवेले भाजपाईयो के बीच समन्वय स्थापित न होने के कारण फिलहाल कांग्रेस की नजर भी ऐसे नाराज भाजपाईयो पर है जो कांग्रेस के लिए फायदेमंद साबित हो सकते है। कांग्रेस ने फिलहाल कुछ नेताओं को यह जिम्मेदारी दे दी है जो नाराज भाजपाईयो से संपर्क कर उनको अपने पाले में ला सके, लेकिन कांग्रेस दूसरी तरफ यह भी ध्यान रख रही है कि कही उनके ही दल में सेंधमारी न हो जाएं इसलिए अभी से अपने ही दल के कुछ ऐसे नेताओं पर नजर रखी जा रही है जिन पर संदेह कार्यकर्ता भोपाल जाकर जता चुके है, क्योंकि अब भाजपा व कांग्रेस के नाराज नेताओं के लिए प्रदेश में आम आदमी पार्टी का रास्ता खुल गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com